IDBI Bank: IDBI बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने ‘उत्सव एफडी’ में निवेश का टाइमलाइन बढ़ा दिया है। बैंक की स्पेशल एफडी में पहले निवेश का समय बढ़ा दिया है। पहले इन एफडी में निवेश का समय 31 मार्च 2025 था। अब IDBI बैंक ने निवेश का समय बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है। ये एफडी स्कीम्स 300 दिन, 444 दिन, 555 दिन और 700 दिनों की है। ग्राहक इस उत्सव एफडी का फायदा बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसी भी शाखा के माध्यम से ले सकते हैं।
IDBI उत्सव 444 दिनों की FD स्कीम (IDBI Utsav Special 400 days FD)
आईडीबीआई बैंक नियमित ग्राहकों NRI और NRO ग्राहकों को 444 दिनों की एफडी अब 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये पहले 7.35% था, जिसे आज बढ़ा दिया गया है। बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है।
IDBI उत्सव एफडी स्कीम 555 दिन
आईडीबीआई बैंक 555 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.90% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी पर 7.40% का ब्याज दे रहा है। बैंक इस एफडी में समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का ऑप्शन भी देता है।
IDBI उत्सव 300 दिनों की एफडी स्कीम
आईडीबीआई बैंक 300 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.55% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 300 दिनों की एफडी पर 7.05% का ब्याज दे रहा है। ये एफडी भी समय से पहले पैसा निकालने की इजाजत देता है।
IDBI उत्सव 700 दिनों की एफडी स्कीम
आईडीबीआई बैंक 700 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.77% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 300 दिनों की एफडी पर 7.20% का ब्याज दे रहा है। ये एफडी भी समय से पहले पैसा निकालने की इजाजत देता है।
IDBI बैंक के रेगुलर FD पर इंटरेस्ट रेट्स
6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 5.75%
1 साल से 2 साल तक (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) 6.80%