Income Tax Budget 2025 Highlights: केंद्र सरकार ने बजट 2025 में मिडल क्लास के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। उनकी कई मुरादें पूरी कर दी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12.75 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री कर दी है। हालांकि यह फायदा सिर्फ उन्हीं टैक्सपेयर्स को मिलेगा जो नई टैक्स व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे
Income Tax Slab Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी 2025) आम बजट पेश किया। यह लगातार उनका आठवां बजट है। वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास को भारी राहत दी है। बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सालाना 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसमें 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन के भी शामिल हैं। हा
Income Tax Slab Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी 2025) आम बजट पेश किया। यह लगातार उनका आठवां बजट है। वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास को भारी राहत दी है। बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सालाना 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसमें 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन के भी शामिल हैं। हालांकि इसका फायदा उन्हीं टैक्सपेयर्स को मिलेगा जो इनकम टैक्स की नई व्यवस्था के तहत रिटर्न फाइल करेंगे। बजट में कई चीजें सस्ती भी की गईं हैं। इसके लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है।
वहीं वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि देश में अब नया इनकम टैक्स एक्ट लाया जाएगा। इसके लिए अगले हफ्ते सरकार बिल पेश करेगी। कहा जा रहा है कि 63 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह नया कानून दो भागों में होगा या तीन भागों में पेश किया जाएगा। बता दें कि देश में मौजूदा समय में 1961 का इनकम टैक्स कानून लागू है। बजट 2020 में सरकार ने इसी कानून के तहत एक नई टैक्स रिजीम लागू की थी। लेकिन जुलाई 2024 में पेश किए गए बजट में सरकार ने साफ कहा था कि देश में इनकम टैक्स कानून को बदलने की जरूरत है। इसके लिए एक समीक्षा कमेटी बनाई गई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश किया है।
मिडिल क्लास के लिए खुला सरकारी खजाना
मिडल क्लास की उम्मीदों पर वित्त मंत्री का बजट खरा उतरा है। पहले कहा जा रहा था कि 10 लाख की कमाई पर टैक्स नही लगेगा। वित्त मंत्री इससे दो हाथ आगे निकल गईं और 12 लाख की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल करने की सुविधा मिलेगी। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।
बजट 2025 में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते कर दिए गए हैं। एलईडी, एलसीडी टीवी सस्ती हो जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक कारें सस्ती हो जाएंगी। कैंसर की 36 दवाएं भी सस्ती हो जाएंगी। दवाओं में कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है। मोबाइल और मोबाइल की बैटरी सस्ती हो जाएगी। कपड़े का सामान सस्ता हो जाएगा।
1 – बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
2 – देश के 100 जिलों में पीएम धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की जाएगी।
3 - डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
4 - बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।
5 - असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगाया जाएगा।