Income Tax Budget 2025 Highlights: मिडिल क्लास की मोदी सरकार ने भर दी झोली, खोल दिया सरकारी खजाना - income tax budget 2025 live updates tax slabs tax relief new vs old tax regime nirmala sitharaman announcements | Moneycontrol Hindi
Get App

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 01, 2025/ 4:23 PM

Income Tax Budget 2025 Highlights: मिडिल क्लास की मोदी सरकार ने भर दी झोली, खोल दिया सरकारी खजाना

Income Tax Budget 2025 Highlights: केंद्र सरकार ने बजट 2025 में मिडल क्लास के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। उनकी कई मुरादें पूरी कर दी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12.75 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री कर दी है। हालांकि यह फायदा सिर्फ उन्हीं टैक्सपेयर्स को मिलेगा जो नई टैक्स व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे

Story continues below Advertisement

Income Tax Slab Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी 2025) आम बजट पेश किया। यह लगातार उनका आठवां बजट है। वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास को भारी राहत दी है। बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सालाना 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसमें 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन के भी शामिल हैं। हा

Income Tax Slab Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है। अब सालाना 12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
FEBRUARY 01, 2025 4:10 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने दी बड़ी राहत – अमन ढल

BASIC Home Loan & Sugmya Finance के फाउंडर अमन ढल ने कहा कि वित्त मंत्री ने अब तक पेश किए गए सभी बजटों में पहली बार वाकई अपनी जेबें खोल दी हैं। बजट में कृषि, ग्रामीण और एमएसएमई सेक्टर पर खासतौर से फोकस किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का संदेश दिया गया है।

मिडिल क्लास में खासतौर से सैलरी क्लास के लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की कमाई पर इनकम टैक्स फ्री कर दिया है। TDS और TCS के प्रावधानों को भी बेहतर किया गया है। उद्योग जगत को ध्यान में रखा गया है। कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।

FEBRUARY 01, 2025 4:02 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: 12.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं - अमन ढल

BASIC Home Loan & Sugmya Finance के फाउंडर अमन ढल ने कहा कि इस बार के बजट से मिडिल क्लास को काफी फायदा होगा। उन्हें 12.75 लाख रुपये की कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा। इससे उनके पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे रहेंगे। हालांकि इसमें एक दिक्कत यह है कि यह फायदा तभी लागू होगा, जब आपके पास कैपिटल गेन न हो।

आज के ऐलान से ऐसा लगता है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी वित्त वर्ष में कैपिटल गेन होता है। तब ऐसी स्थिति में उसे टैक्स रेट कार्ड पर 4 लाख रुपये से ज्यादा कमाई होने पर टैक्स देना होगा। ऐसे में अप्रत्यक्ष रूप से 12.75 लाख से कम इनकम वाले लोग शॉर्ट टर्म स्टॉक मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने से दूरी बना सकते हैं। इसकी वजह ये है कि शॉर्ट टर्म स्टॉक मार्केट में कैपिटल गेन होने पर उनका टैक्स स्लैब ज्यादा कमाई वाले वर्ग में चला जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 3:34 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: जानें वित्त मंत्री ने पुरानी टैक्स व्यवस्था पर क्या कहा?

बजट दस्तावेज़ में कहा गया है कि नया टैक्स स्लैब उन लोगों पर लागू होगा, जो नए टैक्स रिजीम का विकल्प चुनेंगे। बजट दस्तावेज और वित्तमंत्री की ओर से पुरानी टैक्स व्यस्था के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। इसका मतलब ये हुआ कि पुरानी टैक्स व्यवस्था में जो स्लैब हैं। उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 3:22 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट से मिडिल क्लास को होगा फायदा – नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को फोकस पर रखा है। इस सेक्टर के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई है। इससे इंफ्रा और सड़कों को मदद मिलेगी। कृषि क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गई है। इनकम टैक्स सुधार से मिडिल क्लास के लोगों को काफी फायदा होगा। इस बजट में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 3:11 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: नए सिस्टम के तहत इनकम टैक्स का कैलकुलेशन कैसे करें?

नए टैक्स रिजीम के तहत 16 लाख रुपये की सालाना इनकम पर पहले 4 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। यह 20,000 रुपये होगा। अगला स्लैब, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक है। इसमें 10 फीसदी टैक्स लगेगा। यह कुल 40,000 रुपये होगा। आखिरी में 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। यह कुल 60,000 रुपये होगा। इससे कुल टैक्सेबल 1,20,000 रुपये हो जाता है, जो कि मौजूदा लायबिलिटी से 50,000 रुपये कम है।

FEBRUARY 01, 2025 3:01 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: इस बजट से भारत के सपने पूरे होंगे – पीएम मोदी

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी 2025) आम बजट पेश कर दिया है। इस बजट से मिडिल क्लास को बूस्टर डोज मिली है। निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर पीएम मोदी ने कहा कि यह जनता जनार्दन का बजट है। इस बजट से विकास में तेजी आएगी। शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उन्होंने बधाई दी है। उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। यह भारत के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। इससे भारतीय अपने सपने पूरे कर सकेंगे।

FEBRUARY 01, 2025 2:52 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट पर उद्योग जगत का क्या कहना है?

इस बार के बजट पर उद्योग जगत के दिग्गज भी खुश नजर आए हैं। संजीव पुरी का कहना है कि सरकार ने मजदूरों पर भी खास तौर से फोकस किया है। बजट में खपत पर ध्यान दिया गया है। इससे ब्याज दरों में कमी आने और खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सरकार ने कृषि को भी संजीवनी देने की कोशिश की है। यहां भी सरकार का फोकस बढ़ा है। वहीं सनील कांत मुंजाल ने कहा कि पूरा ध्यान राजकोषीय घाटे को कम करने और विकास के रथ को दौड़ाने की कोशिश की गई है।

FEBRUARY 01, 2025 2:42 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: किन चीजों के बढ़ेंगे दाम

1 - स्मार्ट मीटर

2 - सोलर सेल

3 – आयात किए गए जूते

4 – आयात की गईं मोमबत्तियाँ और टेपर

5- आयात की गईं नावें और अन्य जहाज़

6 - फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले

FEBRUARY 01, 2025 2:32 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: इंश्यारेंस पर FDI बढ़ाने का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बीमा एफडीआई सीमा बढ़ा दी है। बीमा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है। इससे कंपनियों को ज्यादा पैसा मिलेगा। ऐसे में ये इंश्योरेंस कंपनियां अपना विस्तार करेंगी और प्रीमियम कम हो सकता है। इससे इनकम टैक्स में भी राहत मिलने के आसार हैं।

FEBRUARY 01, 2025 2:18 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: 18 लाख कमाए तो कितनी होगी बचत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब में भारी बदलाव किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स रिजीम में टैक्स छूट के साथ ही टैक्स स्लैब में बदलाव कर दिए हैं। नई छूट के तहत अब साल भर में 12 लाख रुपये कमाने पर 80,000 रुपये की बचत होगी। वहीं सालाना 18 लाख रुपये कमाने पर 70,000 रुपये की बचत होगी।

FEBRUARY 01, 2025 2:04 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट से कितने टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में करीब 7.5 करोड़ लोग रिटर्न फाइल करते हैं। इसमें 85 फीसदी लोगों को राहत मिलेगी। इसकी वजह ये है कि सरकार ने 12 लाख रुपये तक कमाई पर टैक्स खत्म कर दिया है। यानी कोई टैक्स नहीं देना होगा।

FEBRUARY 01, 2025 1:50 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: जानें बजट में कहां मिली कितनी छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी धन वर्षा कर दी है। बजट में इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 115BAC(1A) के तहत टैक्सपेयर्स के लिए सेक्शन 87A के तहत छूट के लिए इनकम लिमिट 7,00,000 रुपये से बढ़ाकर 12,00,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा सेक्शन 87A के पहले प्रावधान के क्लॉज (a) के तहत छूट राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दी गई है।

FEBRUARY 01, 2025 1:36 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: हर महीने एक लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। कहने का मतलब ये हुआ कि हर महीने अगर एक लाख रुपये कमाते हैं तो कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है।

FEBRUARY 01, 2025 1:27 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: क्या नए इनकम टैक्स एक्ट में CA की होगी छुट्टी

केंद्र सरकार की ओर से अब नया इनकम टैक्स लाने की तैयारी की गई है। इसके लिए अगले हफ्ते विधेयक लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि नया इनकम टैक्स एक्ट बेहद आसान होगा। इसे कोई भी आसानी से भर सकेगा। इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर ऐसा होता है तो टैक्सपेयर्स के लिए बहुत बड़ी राहत है। टैक्सपेयर्स का मोटी रकम चुकाना पड़ता है। इसके अलावा समय भी लगता है।

FEBRUARY 01, 2025 1:20 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: देश में बनेगा नया इनकम टैक्स कानून

देश में अब नया इनकम टैक्स कानून बनाया जाएगा। इसके लिए अगले हफ्ते एक बिल लाया जाएगा। देश में अभी 1961 का इनकम टैक्स एक्ट लागू है। अब उसी के आधार पर सरकार ने नया बिल लाने का ऐलान किया है। इससे बनने वाला इनकम टैक्स कानून देश में 1961 के कानून की जगह लागू किया जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 1:03 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट में नया टैक्स बिल और TDS समेत कई ऐलान

1 – अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा।

2 – वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS डिपॉजिट इंट्रेस्ट की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।

3 – किराए पर टीडीएस लिमिट 2.4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।

4 - LRS पर TCS की लिमिट 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है।

5 - वहीं वित्तीय संस्थानों से लोन लेने पर शिक्षा के लिए भेजी गई धनराशि पर TCS हटा लिया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 12:49 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: ये है न्यू टैक्स रिजीम स्लैब

नए टैक्स व्यवस्था के तहत 4 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 4 लाख से 8 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स भरना होगा। 8 से 12 लाख पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा। 12 लाख से 16 लाख रुपये तक की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा। 16 लाख से 20 लाख पर 20 फीसदी देना होगा। वहीं 20 लाख से 24 लाख पर 25 फीसदी और 24 लाख से ज्यादा पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।

FEBRUARY 01, 2025 12:40 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स छूट की लिमिट को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दिया है। यह छूट देश के निवासियों को मिलेगी। ऐसे में अब 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी क्लास के लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने नई व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव किया है। जिससे मिडिल क्लास को काफी फायदा होगा।

FEBRUARY 01, 2025 12:23 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी के लिए केंद्र सरकार का खजाना खोल दिया है। 12 लाख रुपये तक की कमाई पर बिल्कुल भी टैक्स नहीं लगेगा। 12 लाख से ऊपर 16 लाख रुपये तक की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। 15 लाख से 20 लाख की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। 20 लाख से 25 लाख की कमाई पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा। 25 लाख से ज्यादा पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

FEBRUARY 01, 2025 12:14 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: 12 लाख तक की कमाई फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बड़ा ऐलान किया है। 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। यानी अब उनको कुछ भी टैक्स नहीं देना है। नौकरी पेशा तबके के लिए यह बड़ी खबर है।

FEBRUARY 01, 2025 12:12 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: सीनियर सिटिजन के लिए TDS लिमिट में इजाफा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए इनकम टैक्स बिल का फोकस मिडिल क्लास पर होगा। उन्होंने ऐलान किया कि सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स डिडेक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपया किया जाता है।

FEBRUARY 01, 2025 12:07 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: नया टैक्स बिल होगा बेहद आसान

न्यू इनकम टैक्स बिल बेहद साधारण होगा। यह समझने में आसान रहेगा।

मिडिल क्लास पर इनकम टैक्स रिफॉर्म का फोकस किया गया है। इससे कंप्लायंस का बोझ कम होगा। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए TDS 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 12:03 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live: ये सामान होंगे सस्ते

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे। एलईडी, एलसीडी टीवी सस्ती हो जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक कारें सस्ती हो जाएंगी। कैंसर की 36 दवाएं सस्ती हो जाएंगी। मोबाइल और मोबाइल की बैटरी सस्ती हो जाएगी। कपड़े का सामान सस्ता हो जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:56 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: 36 दवाओं से हटाई जाएगी कस्टम ड्यूटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि कैंसर और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।

FEBRUARY 01, 2025 11:51 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: 50 पर्यटन स्थलों का होगा विकास

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से विकसित किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वहीं वीजा शुल्क में छूट के साथ ईवीजा को और बढ़ावा दिया जाएगा। चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य बढ़ावा दिया जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:48 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

केंद्र सरकार ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि 63 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह नया कानून दो भागों में होगा या तीन भागों में हो सकता है।

FEBRUARY 01, 2025 11:42 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: लेदर उद्योग में 22 लाख लोगों को रोजगार के अवसर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नए रोजागार पैदा होंगे। इसके लिए सरकार मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी। जिससे डिजिटल के जरिए छात्रों को अपनी भाषा में किताबें मिल सकेंगी।

FEBRUARY 01, 2025 11:28 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: छोटे कारोबारियों को मिलेगा विशेष कार्ड

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि अगले 6 साल में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस किया जाएगा। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा। छोटे कारोबारियों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। शुरुआत में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।

FEBRUARY 01, 2025 11:20 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: किसानों को तोहफा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा रही है। इसका फायदा किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले 7.4 करोड़ किसानों को मिल सकता है। किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

FEBRUARY 01, 2025 11:15 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बिहार के मखाना किसानों के लिए खास ऐलान

बजट 2025 में केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन करने का फैसला किया है। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। इसका मकसद मखाना किसानों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर होगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:11 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: देश की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि इंडिया की इकोनॉमी सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। एग्रीकलचर, एसएमई और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:10 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: ये आम आदमी का बजट है – पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पेश होने से पहले कहा कि इस बार का बजट आम आदमी का है। ये गरीब, किसान और युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। कैबिनेट की बैठक पीएम मोदी ने ये बयान दिए हैं।

FEBRUARY 01, 2025 10:54 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: क्या NRI को प्रॉपर्टी खरीदने में कोई राहत मिल सकती है?

मौजूदा समय में अगर कोई घर खरीदना चाहता है। तब ऐसी स्थिति में उसे प्रॉपर्टी की कीमत 50 लाख रुपये या उससे ज़्यादा होने पर खरीद मूल्य का 1% विथहोल्ड करना जरूरी है। वहीं जब प्रॉपर्टी बेचने वाला भारतीय निवासी हो, तो TDS जमा करने की पूरी प्रक्रिया काफ़ी सुविधाजनक होती है। लेकिन, जब NRI घर बेचने वाला हो, तो स्थिति थोड़ी जटिल हो जाती है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि सीतारमण आज इन नियमों को खत्म करने की घोषणा कर सकती हैं।

FEBRUARY 01, 2025 10:43 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: क्या होता है बजट अनुमान

मंत्रालयों, विभागों, सेक्टरों और योजनाओं के मद में आवंटित अनुमानित फंडों को बजट अनुमान कहा जाता है। इससे तय होता है कि फंड का कितना और कब इस्तेमाल किया जाना है और संबंधित अवधि में कितनी रकम खर्च की जाएगी।

FEBRUARY 01, 2025 10:33 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: आम बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में संसद में पेश करेंगी। इस बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। सीतारमण लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगी। कहा जा रहा है कि इस बार के बजट में आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है।

FEBRUARY 01, 2025 10:25 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: हाउसिंग सेक्टर की क्या हैं बजट से उम्मीदें

इस बार के बजट में सरकार घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत दे सकती है। सिंघानिया एंड कंपनी की पार्टनर रितिका नैयर का कहना है कि होम लोन पर ब्याज कटौती की लिमिट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर देना चाहिए। इससे लोगों, खासकर पहली बार घर खरीदने वालों को काफी फायदा मिलेगा।

FEBRUARY 01, 2025 10:15 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: टैक्स व्यवस्था चुनने के लिए क्या HRA है अहम फैक्टर

HRA के जरिए बहुत से लोग तय करते हैं कि नई टैक्स व्यवस्था ज्यादा फायदेमंद है या पुरानी टैक्स व्यवस्था। खासतौर से हाई इनकम वाले इस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अन्य कटौतियों के उलट HRA की कोई निश्चित लिमिट नहीं है। मूल वेतन का यह 50 फीसदी है। गैरमेट्रो शहरों में यह 40 फीसदी है।

FEBRUARY 01, 2025 10:03 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: जानें बजट का बही-खाता

डिजिटल युग के शुरू होने से पहले बजट की किताब आती थी। जिसके जरिए उसे पेश किया जाता था। लेकिन बाद में सबकुछ डिजिटल हो गया और बजट अब टैब के जरिए पेश किया जाता है। बता दें कि बही-खाता सरकारी हिसाब किताब होता है। यानी सरकार ने कहां से कितनी कमाई की और कहां कितना खर्चा हुआ। कारोबारियों से लेकर सरकार तक इसे बही खाता के रूप में ही पेश करते हैं।

FEBRUARY 01, 2025 9:56 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: मिडिल क्लास को राहत की उम्मीद, पीएम मोदी ने दिए संकेत

पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए थे कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। पीएम मोदी ने इसके लिए धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का आह्वान भी किया था।

FEBRUARY 01, 2025 9:49 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: सरकार किसान क्रेडिट कार्ड लोन की सीमा बढ़ा सकती है

इस बार के बजट में सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले लोन की राशि सीमा को बढ़ा सकती है। इसे तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख तक किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका फायदा किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले 7.4 करोड़ किसानों को मिल सकता है। कृषि की बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों की तरफ से यह मांग पहले से की जा रही है।

FEBRUARY 01, 2025 9:40 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: सरकार के पास है खर्च के लिए एक लाख करोड़ रुपये

इस बार के बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। इसकी वजह ये है कि सरकार के पास खर्च करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये हैं। ऐसे में सरकार ये राहत टैक्सपेयर्स और रोजागर के मोर्चे में दे सकती है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत खर्च के मद में बजट में 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। वहीं इस साल अप्रैल से नवंबर तक इस आवंटन का 46 फीसदी ही खर्च किया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 9:33 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: आयुष्मान भारत कवरेज हो सकता है दोगुना

केंद्र सरकार अपनी प्रमुख आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PJAY) के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार बीमा कवरेज को दोगुना बढ़ाकर 10 लाख रुपये सालाना कर सकती है। इसके अलावा, लाभार्थियों की संख्या आने वाले 3 साल के दौरान दोगुनी करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। बता दें कि सरकार शुरुआत में ही 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इसके दायरे में लाने का ऐलान कर चुकी है।

FEBRUARY 01, 2025 9:25 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: 10 लाख तक की कमाई हो सकती है टैक्स फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि नए रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स-फ्री की जा सकती है। वहीं 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच की इनकम के लिए 25 फीसदी का नया टैक्स ब्रैकेट लाया जा सकता है। मौजूदा समय में इसभी इसमें 6 टैक्स ब्रैकेट हैं। 15 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं नए रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।

FEBRUARY 01, 2025 9:17 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: मुंबई के लोगों की बजट से क्या हैं उम्मीदें

मुंबई में भी लोग बजट के बारे में अपनी उम्मीदें जता रहे हैं। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है। जिससे आम आदमी खा-पी सके। निचले तबके का और ज्यादा विकास होना चाहिए। टैक्स स्लैब में 10-15 लाख कमाने वालों को थोड़ी राहत जरूर मिलना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो बेहतर होगा।

FEBRUARY 01, 2025 9:12 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट में फिस्कल डेफिसिट क्या होता है?

फिस्कल डेफिसिट का मतलब पिछले फाइनेंशियल ईयर में सरकार के कुल खर्च और कुल रेवेन्यू का अंतर होता है। इस अंतर को दूर करने के लिए सरकार रिजर्व बैंक से उधार लेती है। अंतर को पाटने के लिए इसके अलावा भी कई और उपाय किए जाते हैं।

FEBRUARY 01, 2025 9:05 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट के इन शब्दों को भी समझें

डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स क्या होता है?

डायरेक्ट टैक्स वैसे टैक्स होते हैं, जो टैक्सपेयर्स से सीधे तौर पर वसूले जाते हैं, मसलन इनकम टैक्स या कॉरपोरेट टैक्स। इस बीच, इनडायरेक्ट टैक्स उपभोक्ताओं पर अप्रत्यक्ष तरीके से लगाए जाते हैं, मसलन GST, VAT और एक्साइज ड्यूटी।

FEBRUARY 01, 2025 8:54 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट से मिलेगी देश को नई ऊर्जा – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले कहा था कि मैं प्रार्थना करता हूं कि देवी लक्ष्मी गरीबों और मध्यम वर्ग पर आशीर्वाद बरसाएं। यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा तो देश विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा। यह बजट देश को नई ऊर्जा और उम्मीद देगा।

FEBRUARY 01, 2025 8:47 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: बजट से पहले LPG सिलेंडर के दाम घटे

बजट से पहले आम लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी आई है। 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 1 अगस्त के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की आज की कीमत 1797 है।

FEBRUARY 01, 2025 8:42 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: कब और कहां देखें बजट 2025

कुछ ही देर में बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11:00 बजे शुरू करने की उम्मीद है। इसे लाइव देख और सुन सकते हैं। इसका लाइव प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसके अलावा कई न्यूज चैनल पर भी बजट का प्रसारण होता है। संसद टीवी और डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी बजट को देखा और सुना जा सकता है। इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस और पीआईबी के यूट्यूब चैनल्स पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 8:38 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live: महंगाई कम हो, महिलाओं ने की मांग

बजट पेश होन से पहले एक अध्यापिका ने कहा कि महंगाई दर थोड़ा कम होना चाहिए। यात्रा खर्च को भी कम करना चाहिए। बजट में महिलाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम के लिए कुछ सुविधाएं मुहैया कराना चाहिए।