Bank Holiday: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में बैंक की छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार दिसंबर 2025 में कुल 12 दिन बैंक ब्रांच बंद रहेंगी। 6 दिन बैंक अपने वीकली छुट्टी के कारण बंद रहेंगे। यानी 31 दिनों में से बैंक कुल 18 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। आज बैंक गोवा राज्य में बंद रहेंगे। यहां जानिये कारण।
3 दिसंबर को गोवा में बैंक काम नहीं करेंगे। इस दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर को श्रद्धांजलि दी जाती है। वे ईसाई धर्म के प्रतिष्ठित मिशनरी माने जाते हैं, जिन्होंने भारत सहित कई देशों में एजुकेशन और सेवा का काम किया। गोवा में इस मौके पर विशेष प्रार्थनाएं, जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, इसलिए आज पूरे राज्य में बैंक बंद हैं।
दिसंबर 2025 में बैंक कब-कहां बंद रहेंगे?
अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्थापना दिवस और Indigenous Faith Day के चलते बैंक बंद रहे।
गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
मेघालय में गारो समुदाय के वीर स्वतंत्रता सेनानी पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की शहादत दिवस पर बैंक नहीं खुलेंगे।
मेघालय में खासी कवि यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।
गोवा में गोवा लिबरेशन डे पर बैंकिंग सर्विस ठप रहेंगी।
20 और 22 दिसंबर (शनिवार और सोमवार)
सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक छुट्टी पर रहेंगे।
रविवार की नियमित साप्ताहिक छुट्टी।
नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी।
संपूर्ण भारत में क्रिसमस पर बैंक बंद।
इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी, लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।
मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
RBI ने क्यों दी है छुट्टी