Gold Loan Interest Rate: अगर आप सोना बेचने की बजाय उससे पैसा निकालना चाहते हैं, तो गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन है। इस समय सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, PNB और SBI में सबसे कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं। भारत में गोल्ड लोन की मांग साल 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। देश में इसकी ग्रोथ 122 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर 2.94 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह उछाल सोने के बढ़ते दामों की वजह से ज्यादा है। अब गोल्ड गिरवी रखने पर ज्यादा पैसा लोगों को कीमतों के कारण लोगों को मिल रहा है।
क्यों बढ़ रही है गोल्ड लोन की डिमांड
गोल्ड लोन में लोगों को अपना सोना बेचने की जरूरत नहीं पड़ती और तुरंत लोन मिल जाता है। यह लोन आमतौर पर इमरजेंसी खर्च, बिजनेस की जरूरत, शादी या एजुकेशन जैसे खर्चों के लिए ले सकते हैं। चूंकि, यह लोन आपके सोने को गिरवी रखकर दिया जाता है, इसलिए बैंकों के लिए रिस्क कम होता है। ब्याज दरें भी पर्सनल लोन की तुलना में कम होती हैं।
सोने में क्यों आ रही है तेजी
साल 2025 में सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक 44 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है। टाटा म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालों में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने सोना खरीदना लगभग दोगुना कर दिया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US FED) ने 17 सितंबर को 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की दर कटौती की, जिससे गोल्ड की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक अनिश्चितता और आर्थिक मंदी का डर बढ़ने से निवेशक सेफ एसेट यानी सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। रुपये की कमजोरी ने भी भारतीय निवेशकों के लिए सोने पर रिटर्न को और बढ़ाया है। इन सब वजहों से गोल्ड लोन की मांग तेजी से बढ़ी है क्योंकि लोग बढ़ी हुई सोने की वैल्यू के बदले ज्यादा लोन ले पा रहे हैं।
गोल्ड लोन पर ब्याज दरें और टॉप 5 बैंक
साल 2025 में अगर आप गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है।
सबसे पहले, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन पर सबसे सस्ता ब्याज दे रहा है। यहां ब्याज दर 8.05% से 8.35% प्रति वर्ष के बीच है। लोन का पीरियड अधिकतम 12 महीने तक होती है और बैंक 0.25% प्रोसेसिंग फीस और साथ में GST लेता है। आप यहां से 10,000 रुपये से 40 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
दूसरे नंबर पर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) है। इस बैंक में ब्याज दर 8.20% से 11.60% तक है। लोन का पीरियड 12 महीने तक होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन की अमाउंट के हिसाब से तय होती है। यहां आप 25,000 रुपये से 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं।
तीसरे स्थान पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) है। यहां ब्याज दर 8.35% से शुरू होती है और लोन पीरियड12 महीने तक रहती है। बैंक लोन अमाउंट का 0.30% प्रोसेसिंग चार्ज (साथ में GST) लेता है। इस बैंक में आप 25,000 से 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
चौथे नंबर पर बैंक ऑफ इंडिया (BOI) आता है। यह बैंक गोल्ड लोन पर 8.60% से 8.75% ब्याज दर लेता है। लोन का पीरियड 12 महीने तक होती है और प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 1,500 रुपये है। बैंक 20,000 रुपये से 30 लाख रुपये तक का लोन देता है।
पांचवें स्थान पर है देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)। SBI में ब्याज दर 8.75% से शुरू होती है। लोन पीरियड 36 महीने यानी 3 साल तक हो सकता है। यानी बाकी बैंकों की तुलना में यहां लंबे पीरियड का विकल्प मिलता है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.25% होती है और आप 20,000 से 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।