Get App

Indian Currency: 1, 5 और 10 रुपये के यह नोट आपके घर पर करेंगे पैसों की बारिश, जानिए कैसे

Indian Currency: 5 रुपये का यह नोट आपको घर बैठे मालामाल कर सकता है। इसके लिए सिर्फ आपको यह काम करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 4:11 PM
Indian Currency: 1, 5 और 10 रुपये के यह नोट आपके घर पर करेंगे पैसों की बारिश, जानिए कैसे
5 रुपये का यह नोट कर देगा मालामाल

Indian Currency: कोरोना काल के इस दौर में अगर आपको पैसों की अधिक जरूरत है, तो हम आपको आज एक ऐसी तरकीब बता रहे हैं, जिसमें आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं।

आपको सिर्फ अपनी, जेब, गुल्लक, पर्स को खंगालाना होगा। अगर आपके पास 5 रुपये का नोट निकल आया, तो समझिए कि घर से बिना निकले बाहर आपकी चांदी हो जाएगी।

अगर आपके घर में 5 रुपये का यह पुराना नोट मिल जाए तो समझिए कि पलक झपकते ही आराम से 30,000 कमा सकते हैं। लेकिन इस 5 रुपये के नोट की कुछ खासियत भी है। पांच रुपये के इस नोट पर ट्रैक्टर की तस्वीर होनी चाहिए। साथ ही इसमें 786 अंक भी लिखा होना चाहि। इस नोट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी किया है। ये नोट काफी रेयर माना जाता है। अगर आपके पास भी ऐसा नोट है तो आप हजारों रुपये कमा सकते हैं। ये नोट आप Coinbazzar वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

इसी तरह आप coinbazzar.com प्लेटफॉर्म पर 1 रुपये का पुराना नोट भी 45,000 रुपये में बेच सकते हैं। इस नोट को 1957 में जारी किया गया है। इसमें तत्कालीन गर्वनर HM पटेल के हस्तारक्षर होना चाहिए। इस पर 123456 सीरियल नंबर भी होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें