क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि हवाई सफर करते हुए अपने कपड़े, ज्वैलरी, पासपोर्ट या यहां तक की पालतू जानवर को ही लाना भूल गए? अगर आप भी सफर पर निकलते समय कुछ न कुछ भूल जाते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। भारत के 40 प्रतिशत से अधिक लोग सफर के दौरान अपना सामान भूल जाते हैं। जिनमें कपड़े, गहने एवं पासपोर्ट से लेकर पालतू जानवर तक शामिल हैं। एक रिपोर्ट में यह दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है।
ऑनलाइन यात्रा मंच बुकिंगडॉटकॉम और वैश्विक बाजार रिसर्च कंपनी यूगॉव की एक रिपोर्ट बताती है कि यात्रा के दौरान सबसे अधिक लोग कपड़े भूल जाते हैं। करीब 42 प्रतिशत यात्री अपने मोजे, शर्ट या टॉप भूल जाते हैं।
इसके बाद ईयरफोन, चार्जर या पावर बैंक जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का स्थान आता है जिनका अनुपात 37 प्रतिशत है। वहीं 36 प्रतिशत यात्री साबुन, टूथपेस्ट और कंघी जैसी चीजें भूलते हैं तो 30 प्रतिशत लोग चश्मा और 22 प्रतिशत लोग अपने गहने एवं घड़ियां भी अक्सर पीछे छोड़ देते हैं।
बालों का विग और पालतू जानवर भी नहीं रहता याद
रिपोर्ट कहती है कि भारतीय यात्री कुछ अजीबोगरीब चीजें भी यात्रा के दौरान भूल जाते हैं। इनमें पासपोर्ट या पहचानपत्र जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट (17 प्रतिशत), बालों का विग (15 प्रतिशत) और पालतू जानवर (12 प्रतिशत) भी शामिल हैं।
यात्रा पर रवाना होने के पहले सामान को पैक करते समय भी भारतीय यात्री कई जरूरी सामान लेना भूल जाते हैं। इनमें फोन चार्जर या एडेप्टर (35 प्रतिशत), टूथब्रश या टूथपेस्ट (33 प्रतिशत), दवाएं (29 प्रतिशत) और ईयरफोन (28 प्रतिशत) शामिल हैं। इनके साथ ही छाते (26 प्रतिशत), धूप के चश्मे (25 प्रतिशत) और डॉक्यूमेंट (21 प्रतिशत) को पैक करना भी लोग भूल जाते हैं।
बुकिंग डॉट कॉम के साउथ एशिया हेड संतोष कुमार ने कहा कि भारतीय यात्री यात्रा में सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी चाहते हैं। इसलिए वे कई बार अजीब चीजें ले जाते हैं या भूल जाते हैं, लेकिन यह उनके संस्कृति से जुड़े होने का संकेत भी है।
तो अगली बार जब आप सफर पर निकलें, एक चेकलिस्ट जरूर बना लें, ताकि आप अपना कुछ भी जरूरी सामान पीछे न छोड़ दें।