अब इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाना काफी आसान होने जा रहा है। आईआरडीएआई ने प्रीमियम पेमेंट की नई सुविधा का ऐलान किया है। इसका नाम बीमा-एएसबीए है। यह सुविधा 1 मार्च से शुरू होगी। यह सुविधा यूपीआई पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Bima-ASBA पॉलिसीहोल्डर को फंड बैंक अकाउंट में ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि प्रीमियम का पैसा तुरंत पॉलिसीहोल्डर के बैंक अकाउंट से नहीं कटेगा। IRDAI ने इस बारे में 18 फरवरी को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी इंश्योरेंस कंपनियों को अपने ग्राहकों को 1 मार्च से बीमा-एसबीए की सुविधा ऑफर करनी होगी। खास बात यह है कि इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसी इश्यू करने के बाद ही उसके अकाउंट से पैसा बीमा कंपनी को ट्रांसफर होगा।
लाइफ-हेल्थ दोनों में मिलेगी सुविधा
इंश्योरेंस पेमेंट की इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को इंश्योरेंस कंपनी के प्रपोजल फॉर्म में इस सुविधा को सेलेक्ट करना होगा। 1 मार्च से सभी इंश्योरेंस कंपनियों के प्रपोजल फॉर्म में यह सुविधा दी गई होगी। खास बात यह है कि लाइफ और हेल्थ दोनों तरह की इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधा ऑफर करेंगी। इसके लिए इंश्योरेंस कंपनियों को सभी प्रमुख बैंकों के साथ एग्रीमेंट करना होगा।
तुरंत अकाउंट से नहीं निकलेगा पैसा
ग्राहक के प्रपोजल फॉर्म में इस सुविधा को सेलेक्ट करने के बाद बीमा कंपनी UPI के जरिए वन-टाइम मैनडेट क्रिएट करेगी। इसके बाद प्रीमियम का अमाउंट ग्राहक के बैंक अकाउंट में ब्लाक हो जाएगा। यह पैसा ग्राहक के बैंक अकाउंट से तभी कटेगा, जब इंश्योरेंस कंपनी उसे पॉलिसी इश्यू कर देगी। अगर किसी वजह से ग्राहक बीमा कंपनी के पॉलिसी प्रपोजल को स्वीकार नहीं करता है तो प्रीमियम का पैसा ग्राहक के बैंक अकाउंट से नहीं कटेगा। ग्राहक के प्रपोजल को रिजेक्ट करने पर ब्लॉक किया गया अमाउंट अपने आप रिलीज हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Income Tax: 31 मार्च से पहले जरूर पूरे कर लें ये काम, नहीं तो चुकाना पड़ेगा लाखों रुपये टैक्स
सुविधा के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा
इंश्योरेंस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा पॉलिसीहोल्डर्स को फंड की ब्लॉकिंग, डेबिट और रिलीज के बारे में रियल टाइम जानकारी मिलेगी। इसका मतलब है कि ग्राहक को पता चल जाएगा कि उसके बैंक अकाउंट में प्रीमियम का पैसा ब्लॉक कर दिया गया है।