Drone Insurance: भारत में भी अब आप ड्रोन का इंश्योरेंस (Drone Insurance) करा सकते हैं। एविएशन इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) ने एक नई पॉलिसी लॉन्च की है। इस नई पॉलिसी से आप ड्रोन का भी इंश्योरेंस करा सकते हैं। कंपनी ने इंडिया अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम (UAS/UAV/RPAS/drone) इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इसके तहत बड़े एयरक्राफ्ट से लेकर अकेले उड़ान भरने वाले फ्लाइंग ग्लाइडर्स (flying gliders) तक को कवरेज किया जाता है। ड्रोन मालिकों, ऑपरेटर्स और मैन्यूफैक्चरर्स को कवरेज मिलता है। ड्रोन इंडस्ट्री की जरूरतों को हिसाब से इस पॉलिसी को डिजाइन किया गया है।
हालांकि प्राइवेट सेक्टर की नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Ergo, ICICI लोम्बार्ड, Tata AIG जनरल और बजाज अलियांज जनरल (Bajaj Allianz General) जैसी कंपनियां पहले से ही इंश्योरेंस की सुविधा मुहैया करा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू इंडिया एश्योरेंस के इस पॉलिसी में एयरक्राफ्ट को होने वाले फिजिकल डैमेज या फिर चोरी को कवर करती है। इसके साथ ही इस पॉलिसी के तहत एयरक्राफ्ट के ऑपरेशन से किसी तीसरे पक्ष को होने वाली फिजिकल इंज्यूरी (शारीरिक चोट) या उनके सामान को पहुंचने वाली किसी भी तरह के नुकासन कवर किया जाता है। इतना ही नहीं इस पॉलिसी में फिक्स्ड विंग, रोटर विंग और हाइब्रिड यूएएस को कवरेज किया जाता है। जिसे दूर बैठकर (पायलट के हस्तक्षेप से) कंट्रोल किया जाता है या ऑटोनोमस ड्रोन (जिसमें पायलट के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होती है) को भी कवरेज मिलता है।
ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री 900 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद
न्यू इंडिया एश्योरेंस ने बताया कि इस पॉलिसी में ग्राहकों को 15 तरह के एड-ऑन कवर (add-on covers) के विकल्प मिलते हैं। जिसे ग्राहक सेलेक्ट कर सकते हैं। ऑपरेटर्स के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मुहैया कराया जाता है। कंपनी की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा कपूर ने कहा कि ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री 2021 में 60 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 तक 900 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। न्यू इंडिया एंश्योरेंस कंपनी का ऑपरेशन दुनिया के 26 देशों में है।