Senior Citizen FD Rate: एफडी पर इन बैंकों ने ब्याज दरों में किया इजाफा, सीनियर सिटिजन्स को मिलेगा 7.75% तक रिटर्न

यहां हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, कैनरा बैंक (Canara Bank), ICICI बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे बड़े बैंकों द्वारा सीनियर सिटीजन्स को ऑफर की जाने वाली ब्याज दरों की तुलना की है। आइए जानते हैं कि किस बैंक में डिपॉजिट पर आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा

अपडेटेड Dec 24, 2022 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में कई बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Senior Citizen FD Rate: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया था, जिससे यह बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है. RBI के इस फैसले के बाद से कई बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। सीनियर सिटीजन्स को फिक्स्ड डिपॉजिट में अन्य निवेशकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। यहां हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, कैनरा बैंक (Canara Bank) और ICICI बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे बड़े बैंकों द्वारा सीनियर सिटीजन्स को ऑफर की जाने वाली ब्याज दरों की तुलना की है। आइए जानते हैं कि किस बैंक में डिपॉजिट पर आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर बढ़ा दी है। अब सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के FD पर 3.50% से 7.50% तक ब्याज मिलेगा। वहीं, बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक 7.75 फीसदी ब्याज का ऑफर ऑफर कर रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 14 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं। 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर आम निवेशकों को 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 7.75 फीसदी रिटर्न दिया जाएगा।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इंटरेस्ट रेट्स को 65 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा दिया है। नई दरें 23 दिसंबर से लागू हो गई हैं। हाइक के बाद 7 दिनों से 10 साल की अवधि पर सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.25% तक ब्याज मिलेगा। बैंक ने 211 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि की जमा पर ब्याज दर को 5.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया है। वहीं. सीनियर सिटीजन को इस पर 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।

  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम तक की अवधि के FD पर अब 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन्स को इस पर 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की FD पर अब सीनियर सिटीजन्स को 6.75 फीसदी के मुकाबले 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम तक की अवधि के लिए FD पर अब सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • इसके अलावा, 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 7.25 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।

 

Punjab National Bank (PNB)

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन को आम डिपॉजिटर्स की तुलना में किसी भी एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दिया जाएगा। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 4% से 7.75% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।

ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई एफडी दरें 16 दिसंबर, 2022 से लागू हैं। बढ़ोतरी के बाद, बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के लिए 3.5% से 7.50% तक है। अगर आप 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए FD करते हैं तो आपको 6.90 फीसदी रिटर्न मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

 

Canara बैंक

पब्लिक सेक्टर बैंक, केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 19 दिसंबर, 2022 से लागू हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25% से 7.50% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Dec 24, 2022 2:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।