Credit Cards

LIC की इस स्कीम ने देश भर में मचा दी धूम, सिर्फ 15 दिन में बिक गईं 50000 पॉलिसी, जानिए फायदे

LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार पॉलिसी लॉन्च की है। जिसका नाम जीवन आजाद पॉलिसी है। इसे जनवरी 2023में लॉन्च किया गया था। इस पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये है। इसे देश के कोई भी नागरिक आसानी से खरीद सकते हैं। LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी में आप निवेश करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं

LIC: अगर आप इस समय निवेश करने की तैयारी में है। ऐसे निवेश करने का बेहतर मौका ढूढ़ रहे होंगे तो यह खबर आपके लिए बेहतर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation -LIC) की जीवन आजाद पॉलिसी (Jeevan Azad Policy) में निवेश करके आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन आजाद पॉलिसी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के बाद 10-15 दिनों में LIC ने 50,000 जीवन आजाद पॉलिसी बेची है। इस पॉलिसी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इस पॉलिसी की क्या है खासियत?

इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें ग्राहकों को मैच्योरिटी टर्म से 8 साल कम का प्रीमियम भरना है। LIC आपको मैच्योरिटी पर लंप-सम अमाउंट का भुगतान करेगी। इसे बेसिक सम एश्योर्ड कहा जाता है। लंप-सम के तौर पर LIC आपको कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये का भुगतान करेगी।

मिलेगा गारंटी रिटर्न


इसमें आपको मैच्योरिटी से 8 साल कम का ही प्रीमियम देना होता है। मान लीजिए कि आपने 18 साल की पॉलिसी खरीदी है तो आपको प्रीमियम केवल 10 साल का ही देना होगा। आप 15-20 साल के लिए इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही जीवन आजाद पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। पॉलिसीहोल्डर्स को सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली आधार पर प्रीमियम भरने का ऑप्शन मुहैया कराया जाता है। अगर कोई 30 साल का व्यक्ति 18 साल के लिए पॉलिसी लेता है। ऐसी स्थिति में 2 लाख रुपये के एश्योर्ड के लिये 12,038 रुपये 10 साल तक जमा करना होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana पर लोगों का बढ़ा भरोसा, दो दिन में खुल गए 11 लाख अकाउंट, जानिए कितनी है ब्याज दर

इसी बीच अगर किसी पॉलिसी होल्डर्स की मौत हो जाती है, तो बेसिक सम एश्योर्ड या सालाना प्रीमियम का 7 गुना भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा। हालांकि इसके लिए शर्त ये है कि मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम 105 फीसदी से कम न हो। इसके साथ ही इसकी मैच्योरिटी पूरी होने पर पॉलिसीहोल्डर्स को गारंटी के साथ रिटर्न दिया जायेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।