Credit Cards

New Pension Plus : एक प्रीमियम से हो जाएगा बुढ़ापे का इंतजाम, LIC ने पेश की खास पॉलिसी

इस प्लान को सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी या नियमित रूप से प्रीमियम पेमेंट प्लान के रूप में खरीदा जा सकता है। नियमित रूप से पेमेंट के ऑप्शन में प्रीमियम पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जमा करना होगा

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
इस पॉलिसी को एजेंटों, अन्य इंटरमीडियरीज के साथ-साथ एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है

LIC Plan : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी ने 5 सितंबर से प्रभावी न्यू पेंशन प्लस (New Pension Plus) पेश किया है। यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, इंडिविजुअल पेंशन प्लान है, जो व्यवस्थित और अनुशासित बचत के जरिए एक कॉर्पस यानी बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है। इस फंड को अवधि पूरी होने पर एक एन्युटी प्लान खरीदकर नियमित इनकम में तब्दील किया जा सकता है।

इस प्लान को सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी या नियमित रूप से प्रीमियम पेमेंट प्लान के रूप में खरीदा जा सकता है। नियमित रूप से पेमेंट के ऑप्शन में प्रीमियम पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जमा करना होगा।

प्रीमियम, पॉलिसी टर्म चुनने का मिलेगा विकल्प


पॉलिसीधारक के पास देय प्रीमियम की धन राशि और पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम की न्यूनतम और अधिकतम सीमा और उम्र चुनने का विकल्प होगा। कुछ शर्तों के तहत, मूल पॉलिसी के समान नियमों और शर्तों के साथ उसी पॉलिसी के भीतर संचय अवधि या डिफरमेंट पीरियड को बढ़ाने का विकल्प भी उपलब्ध होगा। डिफरमेंट पीरियड का मतलब वह अनुमानित समय है, जब पॉलिसीहोल्डर्स काम करने में अक्षम होने की उम्मीद करता है।

अपनी मर्जी से बदल सकेंगे इस हेल्थ इंश्योरेंस के फीचर! Policybazaar पर लॉन्च हुई खास पॉलिसी

चार फंडों में निवेश का मिलता है विकल्प

पॉलिसीधारक को उपलब्ध चार प्रकार के फंडों में से एक में प्रीमियम निवेश करने का विकल्प मिलता है। पॉलिसीधारक द्वारा दी गई हर किस्त पर प्रीमियम अलोकेशन शुल्क लगेगा। बाकी धनराशि को अलोकेशन रेट के रूप में जाना जाता है, जिसका उपयोग पॉलिसीधारक द्वारा चुने गए फंड की यूनिट्स को खरीदने के लिए किया जाता है। एक पॉलिसी ईयर में फंड्स में बदलाव के लिए चार मुफ्त स्विच उपलब्ध हैं।

गारंटीड एडिशंस का क्या है फॉर्मूला

गारंटीड एडिशंस सालाना प्रीमियम के एक प्रतिशत रूप में देय होंगे। नियमित प्रीमियम पर गारंटीड एडिशंस 5-15.5 फीसदी की रेंज में और सिंगल प्रीमियम देने पर एक पॉलिसी ईयर पूरा होने पर 5 फीसदी देय होगा। गारंटीड एडीशंस को चुने गए फंड टाइप के आधार पर यूनिट्स को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा।

एनएवी की गणना दैनिक आधार पर की जाएगी और यह निवेश के प्रदर्शन, प्रत्येक फंड प्रकार के फंड प्रबंधन शुल्क पर आधारित होगी।

इस पॉलिसी को एजेंटों, अन्य इंटरमीडियरीज के साथ-साथ एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।