Credit Cards

अपनी मर्जी से बदल सकेंगे इस हेल्थ इंश्योरेंस के फीचर! Policybazaar पर लॉन्च हुई खास पॉलिसी

Reliance General Insurance ने पॉलिसीबाजार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने सबसे लचीले और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में से एक रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी लॉन्च की है

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
भारत में गैर जीवन बीमा की पहुंच जीडीपी की 1 फीसदी है, जो 4.1 फीसदी के वैश्विक औसत की तुलना में खासी कम है

Reliance General Insurance : भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने पॉलिसीबाजार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने सबसे लचीले और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में से एक रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी (Reliance Health Gain Policy) लॉन्च की है। कंपनी ने सोमवार को यह ऐलान किया।

मई में लॉन्च हुई रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी के फीचर्स और बेनिफिट्स को लेकर कस्टमर्स के बीच इसकी खासी डिमांड रही है। अपनी तरह की अनूठी पॉलिसी कस्टमर्स को अपनी हेल्थ पॉलिसीज को अपनी जरूरतों के मुताबिक चुनने और पर्सनलाइज करने की आजादी देती है। Policybazaar के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल पर इस प्रोडक्ट को लाने के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य सभी लोगों तक इंश्योरेंस की पहुंच सुनिश्चित करना है।

पॉलिसी से जुड़े हैं 38 खास फीचर्स


Reliance Health Gain Policy तीन अलग-अलग प्लान- प्लस, पावर और प्राइम में उपलब्ध है और हर कस्टमर के लिए पॉलिसी को कस्टमाइज की सहूलियत जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

EPFO: 6 करोड़ PF खाताधारकों के खाते में पैसा डालेगी मोदी सरकार, ये है पूरा हिसाब-किताब

पॉलिसी में डबल कवर जो एक ही क्लेम के दौरान इस्तेमाल किए सम इंश्योर्ड की धनराशि को दो बार उपलब्ध कराता है, एक ही पॉलिसी ईयर के दौरान अनलिमिटेड रीइनस्टेटमेंट, गारंटेड संचयी बोनस या पहले से मौजूद बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड तीन से घटाकर दो या एक साल करने जैसे 38 फीचर्स मौजूद हैं।

क्या है सम इंश्योर्ड रीइनस्टेटमेंट

सम इंश्योर्ड रीइनस्टेटमेंट का मतलब है कि जब आपने अपनी पूरी बीमित राशि और संचयी बोनस समाप्त कर दिए हैं और इसके बावजूद किसी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं तो कंपनी बीमा राशि को मुफ्त में रिफिल करती है यानी उपलब्ध कराती है।

गैर जीवन बीमा की पहुंच में खासा पीछे है भारत

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन ने कहा, “भारत में गैर जीवन बीमा की पहुंच जीडीपी की 1 फीसदी है, जो 4.1 फीसदी के वैश्विक औसत की तुलना में खासी कम है। भारत में बड़े कस्टमर बेस वाला फिनटेक इकोसिस्टम इस गैर बीमित आबादी तक पहुंचने का मौका देता है।”

उन्होंने कहा, पॉलिसीबाजार पर रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी की पेशकश से हम बड़ी आबादी तक अपने सबसे ज्यादा लचीले स्वास्थ्य बीमा उत्पाद को पहुंचाने में सक्षम हो जाएंगे।

Policybazaar के सीईओ सर्बवीर सिंह ने कहा, यह हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट का एक खास और सही समय पर लाया गया प्रोडक्ट है। यह 2 लोगों की छोटी फैमिली और 12 लोगों तक के बड़े परिवार को प्रभावी रूप से सेवाएं दे सकेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।