LIC ने शुक्रवार को जारी की एक नई स्कीम 'धन वृद्धि योजना', जानें क्या है इसके फायदे

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें पॉलिसी धारकों को इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलेगा। साथ ही इस योजना में पॉलिसी धारक किसी भी समय सरेंडर कर सकता है। साथ ही अगर बीमित व्यक्ति की किसी इमरजेंसी की हालत में मृत्यु हो जाती है तो इसमें उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। साथ ही योजना में बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी की डेट पर एकमुश्त रकम की गारंटी भी दी जाती है

अपडेटेड Jun 23, 2023 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम 'धन वृद्धि योजना' को शुरू किया है

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम 'धन वृद्धि योजना' को शुरू किया है। एलआईसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ऐसा बताया है कि, इस नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी को लोगों को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है। एलआईसी ने अपनी वेबसाइट में कहा कि यह पॉलिसी केवल 1000 रुपये की इंश्योरेंस की रकम पर 75 रुपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी देता है।

मिलता है टैक्स बेनिफिट

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें पॉलिसी धारकों को इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलेगा। साथ ही इस योजना में पॉलिसी धारक किसी भी समय सरेंडर कर सकता है। साथ ही अगर बीमित व्यक्ति की किसी इमरजेंसी की हालत में मृत्यु हो जाती है तो इसमें उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। साथ ही योजना में बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी की डेट पर एकमुश्त रकम की गारंटी भी दी जाती है।


कितनी अवधि के लिए लगा सकते हैं अपना पैसा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस योजना में कोई भी ग्राहक 10, 15, या फिर 18 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं। इसमें आप कम से कम 90 दिन से लेकर 8 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं। वहीं इस योजना में आप अधिकतम 31 साल से 60 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं। एलआईसी के इस योजना में मिनिमम इंश्योरेंस की रकम 1.25 लाख रुपये है। इस योजना में आप 5,000 रुपये के गुणक में अपना पैसा जमा कर सकते हैं।

SBI ने आगे बढ़ाई अपनी खास एफडी स्कीम WeCare की डेडलाइन, जानें कितना मिलेगा इस योजना में आपको ब्याज

क्या है इस पॉलिसी की शर्तें

एलआईसी की इस योजना में बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर पॉलिसी की अवधि के दौरान जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद लेकिन मेच्योरिटी की तय तारीख से पहले गारंटी के साथ दी जाएगी। इसके अलावा मेच्योरिटी की तय तारीख पर बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर शेष रकम गारंटी के साथ मिलेगी। गारंटीशुदा अतिरिक्त राशि प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में, पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान अर्जित होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2023 10:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।