Max Life Insurance Company Pays Annual Bonus : मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार, 25 जुलाई को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1,420 करोड़ रुपये के पार्टिसिपेटिंग बोनस का ऐलान किया। यह इलिजिबल पॉलिसीहोल्डर्स को दिया जाने वाला अभी तक सबसे ज्यादा बोनस है।
बीमा कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, इसके साथ ही मैक्स लाइफ ने अपनी स्थापना के बाद पहली बार 1,000 करोड़ रुपये के बोनस के आंकड़े को पार कर लिया है। बीमा कंपनी का सालाना बोनस 11 फीसदी के 5 साल के कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ा है।
कंपनी को पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीहोल्डर्स फंड्स से हुए प्रॉफिट के एक शेयर को बोनस कहा जाता है, जो उनके गारंटीशुदा मैच्योरिटी बेनिफिट्स से जुड़ा होता है। इस प्रकार, मैक्स लाइफ ने लगातार 20वें सालाना बोनस का ऐलान किया है, जो पिछले वित्त वर्ष से 9.05 फीसदी ज्यादा है।
21 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगा बोनस
मैक्स लाइफ ने कहा, यह सालाना बोनस लगभग 21 लाख इलिजिबल पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीहोल्डर्स के बेनिफिट्स में जोड़ा जाएगा, जिससे उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को मजबूती मिलेगी। कंपनी ने कहा कि वह पिछले दो दशकों से अपने इलिजिबल पॉलिसीहोल्डर्स के लिए सालाना बोनस का ऐलान कर रही है। इससे उसकी कस्टमर्स और ज्यादा जोखिम समायोजित रिटर्न के लिए प्रतिबद्धता का पता चलता है।
महामारी के बावजूद किया अच्छा बिजनेस
मैक्स लाइफ के एमडी और सीईओ ने कहा, “महामारी से जुड़ी चुनौतियों और इसके बाजार पर प्रभाव के बावजूद मैक्स लाइफ ने अच्छा बिजनेस किया है और अभी तक सबसे ज्यादा पॉलिसीहोल्डर बोनस घोषित किया है।”
उन्होंने कहा, यह हमारी बेहद प्रतिस्पर्धी फंड प्रबंधन क्षमताओं का प्रमाण है, जिससे हम स्थापना के बाद अभी तक 10,000 करोड़ रुपये के बोनस के मील का पत्थर पार करने में सफल रहे हैं।
मैक्स लाइफ का पार्टिसिपेटिंग फंड उसके एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) का लगभग 54,650 करोड़ रुपये हो गया है और एक दशक में यह 12 गुने से ज्यादा हो गया है।