अगर आप सिर्फ 3 से 6 महीने के लिए अपने पैसे सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो अब आपके पास बैंक एफडी के अलावा भी स्मार्ट विकल्प मौजूद हैं। हाल ही में कई म्यूचुअल फंड्स कंपनियों ने CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ डेट इंडेक्स को ट्रैक करने वाले कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड्स (CMIFs) लॉन्च किए हैं। खास बात है कि ये ओपन-एंडेड प्रोडक्ट होते हैं यानी इसमें निवेशक कभी भी एग्जिट कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं और खास बात यह है कि कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है।
इन फंड्स का मकसद शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए कम जोखिम, अच्छी तरलता और बैंक एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न ऑफर करना है। मौजूदा बैंक डिपॉजिट्स में जहां करीब 4.25% का औसत रिटर्न मिल रहा है, वही यह डेट इंडेक्स फंड्स 6-6.4% इंडिकेटिव यील्ड देने की क्षमता रखते हैं यानी करीब 200 बेसिस पॉइंट ज्यादा। एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक और बंधन जैसी कई प्रमुख कंपनियां शॉर्ट टर्म डेट इंडेक्स फंड्स पेश कर रही हैं, जिन्हें कॉरपोरेट्स, कंजरवेटिव निवेशक और हाई नेटवर्थ लोग खास तौर पर पसंद कर रहे हैं।
इन फंड्स की खास रणनीति है ‘रोल-डाउन’। इसमें फंड मैनेजर छह महीने की मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज खरीदते हैं और जब उनकी मैच्योरिटी सिर्फ तीन महीने रह जाती है, तो वे उन्हें बेचकर फिर से नए छह महीने के पेपर्स में निवेश कर देते हैं। लगातार तीन से छह महीने की रेंज में रहने वाले यह फंड्स ड्यूरेशन रिस्क को काफी कम रखते हैं, जिससे मार्केट अस्थिरता भी न्यूनतम बनी रहती है।