Credit Cards

Savings And Investment: सिर्फ 3 महीने के लिए निवेश और 6%+ का रिटर्न! जानिए कौन-सा विकल्प है सबसे किफायती और कैसे मिलेगा ये जबरदस्त मौका

Savings And Investment: कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड्स (CMIFs) एक तरह के निष्क्रिय डेट म्यूचुअल फंड होते हैं, जो एक निश्चित बॉन्ड इंडेक्स को ट्रैक करते हैं और निवेशकों को कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement

अगर आप सिर्फ 3 से 6 महीने के लिए अपने पैसे सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो अब आपके पास बैंक एफडी के अलावा भी स्मार्ट विकल्प मौजूद हैं। हाल ही में कई म्यूचुअल फंड्स कंपनियों ने CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ डेट इंडेक्स को ट्रैक करने वाले कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड्स (CMIFs) लॉन्च किए हैं। खास बात है कि ये ओपन-एंडेड प्रोडक्ट होते हैं यानी इसमें निवेशक कभी भी एग्जिट कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं और खास बात यह है कि कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है।

इन फंड्स का मकसद शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए कम जोखिम, अच्छी तरलता और बैंक एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न ऑफर करना है। मौजूदा बैंक डिपॉजिट्स में जहां करीब 4.25% का औसत रिटर्न मिल रहा है, वही यह डेट इंडेक्स फंड्स 6-6.4% इंडिकेटिव यील्ड देने की क्षमता रखते हैं यानी करीब 200 बेसिस पॉइंट ज्यादा। एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक और बंधन जैसी कई प्रमुख कंपनियां शॉर्ट टर्म डेट इंडेक्स फंड्स पेश कर रही हैं, जिन्हें कॉरपोरेट्स, कंजरवेटिव निवेशक और हाई नेटवर्थ लोग खास तौर पर पसंद कर रहे हैं।

इन फंड्स की खास रणनीति है ‘रोल-डाउन’। इसमें फंड मैनेजर छह महीने की मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज खरीदते हैं और जब उनकी मैच्योरिटी सिर्फ तीन महीने रह जाती है, तो वे उन्हें बेचकर फिर से नए छह महीने के पेपर्स में निवेश कर देते हैं। लगातार तीन से छह महीने की रेंज में रहने वाले यह फंड्स ड्यूरेशन रिस्क को काफी कम रखते हैं, जिससे मार्केट अस्थिरता भी न्यूनतम बनी रहती है।

इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि अक्सर ₹5000 है और कोई एग्जिट लोड नहीं लगता। सुरक्षा और रिटर्न दोनों का बैलेंस मिलता है, साथ ही अगर अचानक पैसे की जरूरत पड़े तो इस फंड से तुरंत कैश मिल सकता है। अगर निवेशक थोड़े समय के लिए अपने पैसे को 'पार्क' करना चाहते हैं, तो ये डेट इंडेक्स फंड्स बेहतरीन विकल्प हैं। ये न सिर्फ छोटे निवेशकों बल्कि बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट ट्रेजरी के लिए भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।