Credit Cards

इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नवंबर में घटा निवेश, जानिए क्या है इसकी वजह

नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 35,927.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह अक्टूबर में 41,865.4 करोड़ रुपये के निवेश से 14.1 फीसदी कम है। इक्विटी फंडों में निवेश में इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप कैटेगरी में पॉजिटिव ग्रोथ दिखी। खासकर स्मॉलकैप की ग्रोथ अच्छी रही

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
नवंबर में नए थिमैटिक और सेक्टोरल फंड ज्यादा लॉन्च नहीं हुए, जिसका असर कुल निवेश पर पड़ा।

इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नवंबर में निवेश घटा है। नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 35,927.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह अक्टूबर में 41,865.4 करोड़ रुपये के निवेश से 14.1 फीसदी कम है। एंफी (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) के डेटा से यह जानकारी मिली है। इक्विटी फंडों में निवेश में इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। नवंबर में सेक्टोरल और थिमैटिक एएफओ कम लॉन्च हुए। नवंबर का महीना ट्रेडिंग के लिहाज से छोटा होता है।

नवंबर में सेक्टोरल और थिमैटिक फंड कम लॉन्च हुए

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप बागला ने कहा कि अक्टूबर में इक्विटी फंडों (Equity Funds) में सेक्टोरल (Sectoral Funds) और थिमैटिक फंडों (Thematic Funds) के जरिए काफी ज्यादा निवेश आया था। नवंबर में नए थिमैटिक और सेक्टोरल फंड ज्यादा लॉन्च नहीं हुए, जिसका असर कुल निवेश पर पड़ा। दोनों कैटेगरी में एक या दो सफल एनएफओ (NFO) से करीब 3,000-4,000 करोड़ रुपये का निवेश आता है।


निवेश पर चुनावों और त्योहारों का भी असर

बागला ने कहा कि मिडकैप, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप कैटेगरी में पॉजिटिव ग्रोथ दिखी। खासकर स्मॉलकैप की ग्रोथ अच्छी रही, जिसका प्रदर्शन निफ्टी 50 जैसे लार्जकैप सूचकांकों के मुकाबले बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर में कम वर्किंग डे का असर भी निवेश पर पड़ा होगा। कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव और त्योहारों का असर भी इनवेस्टमेंट से जुड़ी गतिविधियों पर पड़ा होगा।

SIP से निवेश पॉजिटिव बने रहन ेके आसार

उन्होंने SIP से निवेश अच्छा बने रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि आगे भी सिप के रास्ते होने वाला निवेश पॉजिटिव बना रहेगा। उन्होंने कहा, "सिप के डेटा स्ट्रॉन्ग हैं। हर महीने SIP से 25,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जो मार्केट के लिए बहुत अच्छा संकेत है।"

यह भी पढ़ें: मार्केट में उतारचढ़ाव का SIP पर नहीं पड़ा असर, जानिए नवंबर में SIP से कितना हुआ निवेश

लार्जकैप कैटेगरी में निवेश में सबसे ज्यादा गिरावट

अगर फंडों की अलग-अलग कैटेगरी के लिहाज से देखा जाए तो निवेश में सबसे ज्यादा 26.3 फीसदी की गिरावट लार्जकैप कैटेगरी में देखने को मिली। नवंबर में लार्जकैप कैटेगरी के फंडों में 2,547.9 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि अक्टूबर में 3,452 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।