Investment Tips For child: सही वक्त पर सही निवेश से होगा बच्चों का फ्यूचर ब्राइट, इन टॉप फंड्स में करें निवेश

Investment Tips For child: फिरोज अजीज ने कहा कि लंबी अवधि के लिए इक्विटी-डेट का रेश्यो 80:20 रखें। लक्ष्य के करीब आने पर लिक्विड फंड में स्विच करना सही निर्णय होगा। वहीं मीडियम टर्म के इक्विटी-डेट का रेश्यो 60:40 रखें।

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम उम्र में ही निवेश को लेकर समझाना शुरू करें। बच्चों का सेविंग अकाउंट खोलें। कम उम्र से ही बचत की आदतें विकसित करें।

Investment Tips For child:  सही इन्वेस्ट, फ्यूचर बेस्ट। बच्चों के अच्छे फ्यूचर के लिए सही निवेश करना बेहद जरुरी है। बच्चों की पढ़ाई, शादी के लिए 'स्मार्ट' निवेश ही आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकता है। ऐसे में बच्चों की जरुरतों को पूरा करने के लिए हम भले ही सेविंग करते हैं पर हमारे समाने सवाल खड़ा रहता है कि अच्छे रिटर्न पाने के लिए हम कहां निवेश करें। आज इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए और आपके बच्चों के लिए कौन से फंड बेहतर है। इसी पर चर्चा करते हुए PB Investments की Certified Financial Planner पूजा भिंडे (Pooja Bhinde) औरआनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अज़ीज ने कहा कि बच्चे के जन्म से ही निवेश करना फायदेमंद है।  स्टेप्स में प्लानिंग करें। निवेश से पहले लक्ष्य सेट करें। इंपोर्टेंस के हिसाब से गोल्स को प्राथमिकता दें और महंगाई के हिसाब से खर्चों का अनुमान लगाए। गोल्स के लिए एग्रेसिव होकर निवेश करें।

पूजा ने आगे कहा कि पढ़ाई की अवधि को निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रेन ओरिएंटेड फंड में निवेश करें। बेटी के फ्यूचर के लिए SSY में निवेश करें। बच्चों के लिए PPF में निवेश भी बेहतर विकल्प है।

बच्चों की फाइनेंशियल क्लास


एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम उम्र में ही निवेश को लेकर समझाना शुरू करें। बच्चों का सेविंग अकाउंट खोलें। कम उम्र से ही बचत की आदतें विकसित करें। फेस्टिवल आदि पर मिलने वाले कैश को सेव करना सिखाएं और बच्चों को रोजमर्रा की छोटी-छोटी खरीदारी में शामिल करें। निवेश की परफॉर्मेंस को एक साथ ट्रैक करें। लंबी अवधि के लिए सोचने को प्रोत्साहित करें। किताबें, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी दें । बच्चों के साथ फाइनेंशियल न्यूज पर चर्चा करें।

चिल्ड्रेन फंड: कब निकाल सकते हैं पैसा

पूजा भिंड़े ने कहा कि चिल्ड्रेन्स फंड में लॉक-इन पीरियड होता है। मैच्योरिटी पर बैंक खाते में जमा हो जाएगा पैसा। बच्चे के 18 साल का होने पर मैच्योरिटी होगी। मैच्योरिटी की तारीख को बढ़ाने की सुविधा मिलती है। बच्चे के 21 साल के होने पर भी मैच्योरिटी होगी।

पूजा भिंडे के टॉप पिक्स

SBI magnum Childrens Benefit, HDFC Childrens Gift Fund, ICICI Pru Child Care और ABSL Bal Bhavishya Yojna टॉप पिक्स है।

वहीं डायवर्सिफिकेशन के लिए Parag Parikh Flexi Cap, Kotak Emg Equity Fund और HDFC Large & Mid Cap फंड में निवेश करें।

फिरोज अजीज की पसंद

फिरोज अजीज ने कहा कि लंबी अवधि के लिए इक्विटी-डेट का रेश्यो 80:20 रखें। लक्ष्य के करीब आने पर लिक्विड फंड में स्विच करना सही निर्णय होगा। वहीं मीडियम टर्म के इक्विटी-डेट का रेश्यो 60:40 रखें। लक्ष्य के करीब आने पर डेट फंड में स्विच करें। वहीं बच्चे के विदेश में पढ़ाई के लिए ICICI Pru NASDAQ 100 Index और Motilal Oswal S&P 500 Index Fund फंड में निवेश करें।

फिरोज अजीज ने टॉप पिक्स के तौर पर DSP Equity Opty Fund , HDFC Flexi Cap Fund, Kotak Emg Equity Fund, ICICI Pru Focused Equity और SBI Contra Fund फंड में निवेश करने की सलाह दी है ।

बाजार में थोड़ा करेक्शन था जरुरी, बेहतर अर्निंग ग्रोथ वाले शेयरों पर करें फोकस- राहुल भुस्कुटे

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।