Bank Holiday: कल शनिवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये क्या है कारण
Bank Holiday: कल शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। कल नवंबर महीने का पहला शनिवार है और पहले शनिवार को बैंक खुले होते हैं। लेकिन देश के इस राज्य में बैंक बंद रहने वाला है। अगर आप शनिवार यानी 1 नवंबर को किसी जरूरी बैंक काम की प्लानिंग कर रहे हैं
Bank Holiday: कल शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। कल नवंबर महीने का पहला शनिवार है और पहले शनिवार को बैंक खुले होते हैं। लेकिन देश के इस राज्य में बैंक बंद रहने वाला है। अगर आप शनिवार यानी 1 नवंबर को किसी जरूरी बैंक काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जार रुकिए। कल कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाला है।
1 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक
दरअसल, कर्नाटक में कल राज्य उत्सव दिवस (Kannada Rajyotsava) मनाया जाएगा, जो राज्य के गठन की वर्षगांठ है। इस मौके पर पूरे कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, उत्तराखंड में भी कल इगास-बगवाल त्योहार मनाया जाएगा, जिसे देवताओं की दिवाली कहा जाता है। इस वजह से वहां भी बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ सकता है।
इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक
हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। अच्छी बात यह है कि इन छुट्टियों के दौरान ग्राहक अपने सभी जरूरी ट्रांजेक्शन ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI के जरिए आसानी से कर सकते हैं। इसलिए अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई ऑफलाइन काम है, तो उसे आज ही निपटा लें या सोमवार तक टाल दें।
नवंबर 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 नवंबर (शनिवार): कर्नाटक राज्य उत्सव/इगास-बगवाल
महीने की शुरुआत के साथ ही आज कई राज्यों में बैंक बंद हैं। कर्नाटक में आज राज्य उत्सव दिवस (Kannada Rajyotsava) मनाया जा रहा है, जो राज्य के गठन की वर्षगांठ है। वहीं उत्तराखंड में आज इगास-बगवाल, यानी “देवताओं की दिवाली” मनाई जा रही है। इस वजह से वहां भी बैंक बंद रहेंगे।
5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा
इस दिन देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ये दिन गुरु नानक देव जी की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
7 नवंबर (शुक्रवार): वांगला फेस्टिवल (मेघालय)
मेघालय में गारो जनजाति का पारंपरिक वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जो फसल कटाई का प्रतीक है। इस दिन वहां बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बाकी राज्यों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा।
8 नवंबर (शनिवार): कनकदास जयंती (कर्नाटक)
कर्नाटक में इस दिन संत और कवि कनकदास की जयंती भी मनाई जाती है।
11 नवंबर (मंगलवार): ल्हाबाब दुचेन (सिक्किम)
सिक्किम में इस दिन ल्हाबाब दुचेन त्योहार मनाया जाएगा, जो बौद्ध धर्म का खास पर्व है। इस मौके पर वहां बैंक बंद रहेंगे।
वीकली छुट्टियां
नवंबर में बैंक हर रविवार और तय शनिवार को बंद रहेंगे।