Credit Cards

DCB बैंक ने बढ़ाया फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट, जानें अब किस हिसाब से मिलेगा इनवेस्टमेंट पर रिटर्न

लगभग हर सरकारी और प्राइवेट बैंक की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में डीसीबी बैंक (DCB) ने भी अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। यह ब्याज दरें सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए बढ़ाई गई हैं

अपडेटेड May 15, 2023 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है

पिछले कुछ वक्त के दौरान ऐसा देखा जा रहा है कि लगभग हर सरकारी और प्राइवेट बैंक की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। यह ब्याज दरें सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए बढ़ाई गई हैं।

कितना बढ़ा है इंटरेस्ट रेट

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। सामान्य ग्राहकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट 8 फीसदी तक है। वहीं वरिष्ठ नागरिक 8.5 फीसदी मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट हासिल कर सकते हैं। यह बढ़ा हुआ इंटरेस्ट रेट 8 मई को ही लागू हो चुका है। यह बैंक अब 7 दिनों से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं 46 दिनों से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है।

7th Pay Commission: सरकार फिटमेंट फैक्टर पर जल्द करेगी फैसला, कर्मचारियों के वेतन में जुलाई में होगा बंपर इजाफा


6 महीने की एफडी पर क्या है इंटरेस्ट रेट

91 दिनों से 6 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर डीसीबी बैंक 4.75 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि 6 महीने से 12 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज 6.25 प्रतिशत है। 12 महीने से 15 महीने से कम में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट 7.25 फीसदी है। वहीं 15 महीने से 18 महीने से कम वक्त में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी है। 18 महीने से 700 दिनों से कम में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.75 प्रतिशत है। वहीं 700 दिनों से 36 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट 8 फीसदी कर दिया गया है। 36 महीने से 120 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।