HPCL के रिटेल आउटलेट्स पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगायेगा Honda

इस करार से दोनों कंपनियों की एनर्जी ट्रांजिशन प्रक्रिया में तेजी आयेगी

अपडेटेड Feb 28, 2022 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
यह Honda की बैटरी शेयरिंग सर्विस की वैश्विक शुरुआत का प्रतीक है

होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड (Honda Motor Co., Ltd.) की बैटरी शेयरिंग सर्विस के लिए बनी नई सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Power Pack Energy India Private Limited) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL), एक महारत्न ऑयल एंड गैस पब्लिक सेक्टर उपक्रम ने एक समझौता और वाणिज्यिक करार किया है। इसके तहत कंपनी ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में सहयोग करने और भारत भर के प्रमुख शहरों में एचपीसीएल के रिटेल आउटलेट्स में बैटरी शेयरिंग सर्विस प्रदान करेंगी। यह होंडा की बैटरी शेयरिंग सर्विस की वैश्विक शुरुआत होगी।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में Honda Motor Co., Ltd. Japan ने अपनी नई सहायक कंपनी Honda Power Pack Energy India के जरिये इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स के साथ भारत में बैटरी शेयरिंग सेवा शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की।

होंडा की बैटरी शेयरिंग सेवा रिक्शा चालकों को चुनिंदा शहरों में स्थापित किए जा रहे निकटतम बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों पर रुकने और डिस्चार्ज हुई बैटरी (Honda Mobile Power Pack e:) को पूरी तरह से चार्ज हुई बैटरी से स्वैप करने या बदलने की सुविधा उपलब्ध करायेगी।


होंडा ने 2022 की पहली छमाही में बेंगलुरू शहर से वाणिज्यिक आधार पर बैटरी ऐज ए सर्विस (BaaS) बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई है। होंडा HPCL के रिटेल आउटलेट पर बैटरी स्वैप स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क खड़ा करेगी।

Kia अपने आंध्रप्रदेश के प्लांट में बढ़ायेगी उत्पादन, गाड़ियों के लिए वेटिंग पीरियड होगा कम

चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रमुख शहरों में विस्तार करने के इरादे से यह सेवा बेंगलुरु शहर में शुरू की जाएगी। शुरुआत में इसका फोकस थ्री-व्हीलर सेगमेंट पर होगा। इसके बाद टू-व्हीलर्स सेगमेंट तक भी इसका विस्तार होगा। इस उद्देश्य के लिए Honda विभिन्न अप्लीकेशंस में कई OEMs के साथ अपने सहयोग करने की योजना बना रहा है।

Honda Power Pack Energy India के अध्यक्ष और सीएमडी, Kiyoshi Ito ने कहा कि वह भारत में विश्वसनीय और ग्राहक केंद्रित बैटरी शेयरिंग सर्विस लाने और एक ग्रीन फ्यूचर को सुनिश्चित करने के लिए होंडा और एचपीसीएल के बीच लंबे समय तक चलने वाली साझेदारी और दोस्ती की उम्मीद कर रहे हैं। HPCL के साथ Honda के जुड़ाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि होंडा को सही समय पर सही पार्टनर मिला है।

HPCL के Executive Director, Corporate Strategy Planning & Business Development, रजनीश मेहता ने बताया कि एचपीसीएल पहले से ही 2040 तक एक नेट जीरो कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। होंडा जैसी वैश्विक कंपनी के साथ साझेदारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि HPCL और Honda के बीच एक मजबूत सहयोग निश्चित रूप से दोनों कंपनियों की energy transition process में तेजी लायेगा।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।