Kia अपने आंध्रप्रदेश प्लांट में बढ़ाएगी उत्पादन, गाड़ियों के लिए वेटिंग पीरियड होगा कम

Kia India ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ी हुई मांग के चलते अतिरिक्त कर्मचारियों और संसाधनों को हायर किया है

अपडेटेड Feb 28, 2022 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Kia India डिमांड को पूरा करने के लिए अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia ने घोषणा की है कि वह आज अपने अनंतपुर प्लांट में तीसरी पाली (third shift) शुरू करेगी। देश में Kia कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ने अपने उत्पादन को सालाना 3 लाख कारों की पूरी क्षमता तक बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल Kia की भारत में चार कारें हैं। हाल ही में, इसने रिक्रिएशनल थ्री-रो कार Kia Carens को लॉन्च किया। इस मॉडल के लिए कंपनी के पास 19,000 से अधिक बुकिंग आईं हैं। इसके अलावा कंपनी के पास Seltos, Sonet and Carnival भी हैं।

आंध्र प्रदेश प्लांट में आस-पास के क्षेत्रों में क्षमता विस्तार के लिए नई नियुक्तियां भी होंगी। वहीं अलावा अतिरिक्त शिफ्ट भारत में Kia कारों के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने में कारगर होगी।

Kia इंडिया ने हाल ही में अनंतपुर प्लांट से 5 लाख कारें डिस्पैच की, जिसमें 4 लाख कारों की घरेलू बिक्री और 1 लाख कारों का निर्यात शामिल हैं। सितंबर 2019 में Seltos की शिपिंग शुरू करने के बाद से कंपनी ने मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत में 91 से अधिक देशों में कारों का निर्यात किया है। Kia इंडिया 2021 में देश में नंबर 1 UV निर्यातक भी बन गई है।


Airtel के शेयरधारकों ने ग्रुप फर्मों में Google द्वारा 1.17 लाख करोड़ रुपये के निवेश को दी मंजूरी

Kia इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क (Tae-Jin Park, Managing Director and CEO, Kia India) ने कहा कि हम अपने अनंतपुर प्लांट में तीसरी पाली की शुरुआत करने को लेकर बेहद खुश हैं। हमने Kia कारों पर प्रतीक्षा अवधि (waiting period) को कम करने और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और संबंधित संसाधनों को हायर किया है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर Kia के लिए एक स्ट्रैटजिक मार्केट है और हमारे सभी प्रोडक्ट्स को यहां जबरदस्त रूप से पसंद किया गया है। एक प्रतिबद्ध कार निर्माता के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने ग्राहकों को तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करें और हमारे प्लांट में तीसरी पाली की शुरुआत से यह सुनिश्चित होगा।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।