Airtel के शेयरधारकों ने ग्रुप फर्मों में Google के 1.17 लाख करोड़ रुपये के निवेश को दी मंजूरी

Bharti Airtel ने 5G नेटवर्क रोलआउट के दौरान पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान इंडस टावर में निवेश करने की योजना बनाई है

अपडेटेड Feb 28, 2022 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Airtel के 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों द्वारा Google के निवेश को मंजूरी दी गई

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरधारकों ने 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी में करीब 7,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गूगल (Google) को प्रिफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। रविवार को एयरटेल की एक असाधारण आम बैठक (EGM) के मतदान नतीजों के अनुसार 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों द्वारा Google के निवेश को मंजूरी देने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

कंपनी की ईजीएम 26 फरवरी को आयोजित की गई थी। इंटरनेट की दिग्गज कंपनी Google ने पिछले महीने भारती एयरटेल में 1 अरब अमेरिकी डालर या लगभग 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा थी। ये निवेश अगले पांच वर्षों के दौरान पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों पर किया जाना है।

गूगल ने यह निवेश अपने गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (Google for India Digitization Fund) के हिस्से के रूप में किया है। इस निवेश में भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 70 करोड़ अमरीकी डालर का इक्विटी निवेश शामिल है। इसके अलावा 300 करोड़ अमेरिकी डालर का निवेश कमर्शियल एग्रीमेंट के तहत किया जाएगा। इसमें एयरटेल की ऑफरिंग बढ़ाने में निवेश शामिल होगा जिससे उपभोक्ताओं को नये उपकरणों की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में डिजिटल इनक्लूजन में तेजी लाई जा सकेगी।


BHARTI AIRTEL और GAIL पर ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

भारती एयरटेल की द्वारा - इंडस टावर्स, नेक्स्ट्रा और भारती हेक्साकॉम के साथ व्यापार लेनदेन में 1.17 लाख करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को भी अधिकांश शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी थी। EGM के एजेंडे के अनुसार भारती एयरटेल की मोबाइल टावर कंपनी इंडस टावर्स में 88,000 करोड़ रुपये, datacentre firm Nxtra की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये और Bharti Hexacom के साथ 14,000 करोड़ रुपये तक के लेनदेन के लिए निवेश करने की योजना है।

Bharti Airtel अगले चार वित्तीय वर्षों में इंडस टावर्स के साथ लेनदेन पर 17,000 करोड़ रुपये और 2025-26 में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म में भारी निवेश करने के मुख्य कारणों के रूप में वैश्विक स्तर पर और भारत में 5G ग्रोथ का हवाला दिया था।

5G नेटवर्क रोलआउट के दौरान पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान इंडस टावर्स के साथ 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि का निवेश करने की योजना बनाई है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।