देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) ने इंडस टावर (Indus Tower) में हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। कंपनी वोडाफोन से इंडस टावर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) से जुड़ी हुई यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड (Euro Pacific Securities Ltd) के साथ एक एग्रीमेंट किया है।
BROKERAGES ON BHARTI AIRTEL
JEFFERIES की BHARTI AIRTEL पर राय
JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 910 रुपये से घटाकर 860 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इंडस टावर में कंपनी द्वारा 4.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी का निर्णय वित्तीय रूप से सही हो सकता है। हालांकि इस फैसले पर इसके कैपिटल एलोकेशन को लेकर सवाल उठ सकते हैं। पिछले 15 महीनों में कंपनी ने Indus & DTH Biz में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 8600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके आगे भी कंपनी इंडस टावर में हिस्सेदारी बढ़ा सकती है।
CITI की BHARTI AIRTEL पर राय
CITI ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 875 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Bharti के करार से VI के पूंजी जुटाने के लक्ष्य में मदद मिलेगी। कंपनी ने आकर्षक भाव पर करार किया है और इससे लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न संभव है।
CLSA की BHARTI AIRTEL पर राय
CLSA ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 915 रुपये तय किया है। टावर एसेट मोनेटाइज करने की स्ट्रैटेजी से अलग दिशा में करार हुआ है।
JEFFERIES ने GAIL पर रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 160 रुपये से बढ़ाकर 170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रूस-यूक्रेन तनाव से LNG की कीमतें ऊंची रहने की संभावना है। LNG की ऊंची कीमतों से FY23 में ट्रेंडिंग मुनाफा बढ़ेगा। इन्होंने इसका FY23 के लिए EBITDA अनुमान 20% बढ़ाया है।