शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Bharti Airtel: भारती एयरटेल Indus Tower में हिस्सेदारी खरीदने को तैयार है। कंपनी वोडाफोन से इंडस टावर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Vodafone Group Plc से संबद्ध Euro Pacific Securities Ltd के साथ एक एग्रीमेंट किया है।
Reliance Industries: कंपनी ने Future Retail stores के संचालन को अपने हाथ में ले लिया है और अपने कर्मचारियों को नौकरियों की पेशकश की है। इस मामले के करीबी सूत्रों ने कहा कि Reliance Retail ने उस परिसर का कब्जा लेना शुरू कर दिया है जिसमें Future Retail अपने स्टोर जैसे Big Bazaar चला रहा है और उन्हें अपने ब्रांड स्टोर से बदल दिया है। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
Hindalco Industries: हिंडाल्को ने ब्राजील की कंपनी के साथ समझौता किया है। एल्युमीनियम की दिग्गज कंपनी ने ब्राजील की फर्म टेराबेल एम्प्रीडिमेंटोस लिमिटेड के साथ Hindalco Do Brazil Industria Comercia de Alumina LTDA (HDB में अपनी संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक शेयर-खरीद समझौता किया है।
Patel Engineering: पटेल इंजीनियरिंग की यूनिट कंपनी ने अपनी नेपाल की यूनिट बेच दी है। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Patel Energy Resources ने नेपाल स्थित Naulo Nepal Hydroelectric में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके साथ, Naulo Nepal Hydroelectric कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई।
Fortis Healthcare: क्रिसिल ने फोर्टिस हेल्थकेयर की रेटिंग बढ़ाई। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने प्राइवेट हॉस्पिटल चैन के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को 'A+' से AA- में अपग्रेड किया है। इसके अलावा शॉर्ट-टर्म रेटिंग को 'A1' से A1+ में अपग्रेड किया गया है । इसके साथ ही विकासशील प्रभावों के साथ दोनों रेटिंग को watch में रखा है।