Post Office: इंडिया पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर केंद्र सरकार निवेश और बचत की कई योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी योजनाएं हैं। जिनमें फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से ज्यादा ब्याज दर पर पैसा मिलता है। वहीं कुछ योजनाएं लंबी अवधि के निवेश पर पैसा भी डबल कर सकती हैं। ऐसे ही नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra –KVP) जैसी तमाम योजनाएं हैं। इनमें निवेश करने पर दोगुना रिटर्न मिलता है।
किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है। लोग भरोसा करके इस स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। इस स्कीम में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। कोई भी वयस्क नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है। आप चाहें तो 3 लोगों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
यह स्कीम आपकी जमा राशि को 10 साल और 4 महीने यानी 124 महीने में दोगुना कर सकती है। अगर आप आज 1 लाख रुपये का KVP डिपॉजिट शुरू करते हैं तो यह अगले 124 महीनों में बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाएंगे। KVP डिपॉजिट पर मौजूदा समय में 7 फीसदी की दर सालाना ब्याज मिल रही है। इसमें FD के मुकाबले अधिक ब्याज मिल रही है। KVP में कम से कम 1000 रुपये निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं है। आप कितने भी केवीपी खाते खोल सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (National saving certificate) पर 6.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 5 साल की इस बचत योजना में निवेश पर करीब 10.59 साल में पैसा डबल हो जाएगा।
पैसा डबल करने के लिए पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट बेस्ट स्कीम है। इसमें 1 से 3 साल तक के टाइम डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है। इसमें निवेश करने पर आपका पैसा करीब 13 सालों में दोगुना हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में मौजूदा समय में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख और न्यूनतम 250 रुपए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम पर सालाना कम्पाउंड इंटरेस्ट मिलता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपका पैसा साढ़े नौ साल यानी 113 महीने में डबल कर देगी। वैसे इस योजना में निवेश करने के 21 सालों बाद मैच्योरिटी का लाभ मिलता है।
सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) में लगभग 113 महीनों में पैसा दोगुना होगा। इसमें 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा।