Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) की शुरुआत की है। यह योजना साल 2019 में लॉन्च की गई है। इस जना के तहत बेटियों की सरकार की ओर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इसमें बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई, शादी तक सरकार आर्थिक सहायता करती है। इस योजना का मकसद समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए किया गया है। ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
अगर देश की बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। तब कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में भी मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को दिया जाता है। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके लिए ये स्कीम काफी मददगार साबित हो सकती है।
जानिए क्या है कन्या सुमंगला योजना
कन्या सुमंगला योजना सिर्फ उन्हीं बच्चियों के लिए है। जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है। इसका लाभ सिर्फ यूपी की कन्याओं को ही मिलता है। इस योजना के तहत 6 किश्तों में आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। बेटी का जन्म पर पहली किश्त के तौर पर 2000 रुपये मिलते हैं। स्कूल में दाखिले के वक्त 2000 रुपये, कन्या के छठी कक्षा में एडमिशन के वक्त 2000 रुपये मिलते हैं। फिर 9वीं कक्षा में एडमिशन के वक्त 3000 रुपये। डिप्लोमा या ग्रेजुएशन के लिए 5000 रुपये और 21 साल की आयु पर शादी या हायर एजुकेशन में भी सरकार सहायता मुहैया कराती है।
इस बात का ध्यान रखें कि कन्या सुमंगला योजना सिर्फ तभी मिलता है। जब माता-पिता की इनकम 3 लाख रुपये तक ही होती है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि इसका लाभ परिवार की दो लड़कियों को ही मिल सकता है। वहीं अगर किसी ने बच्ची को गोद लिया है। वो भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि अब तक इस योजना के तहत 9.36 लाख लड़कियों को फायदा मिल चुका है। राज्य सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़ का बजट तय किया है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर जाना होगा। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं तो अपना एप्लिकेशन ऑफलाइन बीडीओ/ एसडीएम/ प्रोबेशनरी अफसर के कार्यालय में जमा करा करा सकते हैं।