Credit Cards

8th Pay Commission: क्या 2028 की शुरुआत में लागू होगा 8वां वेतन आयोग? जानिए देरी की वजह

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों और पेंशनर्स में बेचैनी है। सरकार ने जनवरी 2025 में इसका ऐलान किया था। लेकिन, उसके बाद से अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। जानिए किस वजह से 8वें वेतन आयोग में देरी हो रही है और यह कब तक लागू हो सकता है।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
8th Pay Commission Update: वेतन आयोग को गठन से लेकर लागू होने तक कम से कम 2 से 3 साल लगते हैं।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 2025 की शुरुआत में ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दी थी। 16 जनवरी 2025 को सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का ऐलान किया। लेकिन अब सितंबर का महीना खत्म होने को है और अभी तक आयोग की आधिकारिक अधिसूचना, संदर्भ की शर्तें (Terms of Reference - ToR) और सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार जारी है।

इस देरी से कर्मचारियों और यूनियनों के बीच बेचैनी बढ़ रही है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने में 2028 तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

2028 का सवाल क्यों उठ रहा है


यह सवाल यूं ही नहीं उठ रहा। पिछली बार का अनुभव बताता है कि किसी भी वेतन आयोग को गठन से लेकर लागू होने तक कम से कम 2 से 3 साल लगते हैं। अगर इस बार भी वही पैटर्न दोहराया गया, तो 2028 तक इंतजार करना तय माना जा रहा है।

पिछले वेतन आयोगों की टाइमलाइन

6वां वेतन आयोग अक्टूबर 2006 में गठित हुआ था। इसने मार्च 2008 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। सरकार ने अगस्त 2008 में रिपोर्ट को मंजूरी दी और इसे 1 जनवरी 2006 से रेट्रोस्पेक्टिव तौर पर लागू कर दिया। यानी गठन से लेकर लागू होने तक करीब 22 से 24 महीने लगे।

7वां वेतन आयोग फरवरी 2014 में गठित हुआ और मार्च 2014 तक इसका ToR तय हो गया। आयोग ने नवंबर 2015 में अपनी रिपोर्ट सौंपी। सरकार ने जून 2016 में सिफारिशें मंजूर कीं और इन्हें 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया। यानी गठन से लागू होने तक लगभग 33 महीने (करीब 2 साल 9 महीने) लगे। इस तुलना से साफ है कि दोनों आयोगों को औसतन 2 से 3 साल का समय लगा।

Rupee expected to be in 72.70-73.80/USD range this week'

8वें वेतन आयोग की मौजूदा स्थिति

16 जनवरी 2025 को इसका ऐलान किया गया था। लेकिन अब तक न तो ToR जारी हुआ है और न ही आयोग के सदस्यों के नाम सामने आए हैं। यानी असली प्रक्रिया की शुरुआत अभी बाकी है।

अगर आयोग आने वाले महीनों में गठित होता है और रिपोर्ट बनाने में कम से कम दो साल लगते हैं, तो यह रिपोर्ट 2027 तक तैयार हो पाएगी। इसके बाद सरकार को रिपोर्ट पर विचार करना होगा, उसमें संशोधन करने होंगे और फिर मंजूरी देनी होगी। ऐसे में 2028 में लागू होना ही सबसे वास्तविक संभावना नजर आती है। हालांकि, जब भी सिफारिशें लागू होंगी, उन्हें 1 जनवरी 2026 से रेट्रोस्पेक्टिव तौर पर लागू किया जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर भी मिलेगा।

क्यों अहम है वेतन आयोग

सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग सिर्फ सैलरी बढ़ाने का जरिया नहीं होता। इसका सीधा असर भत्तों, पेंशन और भविष्य की आर्थिक सुरक्षा पर पड़ता है। खासकर महंगाई के इस दौर में कर्मचारी चाहते हैं कि आयोग का काम जल्दी शुरू हो ताकि बढ़ते खर्चों का बोझ कुछ कम हो सके।

पेंशनर्स के लिए भी आयोग की सिफारिशें उतनी ही अहम हैं क्योंकि इसका असर उनकी पेंशन और महंगाई भत्ते (DA) पर पड़ता है।

एक्सपर्ट्स की राय क्या है?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर 7वें आयोग की तरह ही प्रक्रिया चली तो 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट और उसकी मंजूरी में समय लगेगा। मौजूदा देरी को देखते हुए संभावना यही है कि इसका असर 2028 तक खिंच सकता है।

इस बीच, देशभर में 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स ToR और आयोग के सदस्यों की नियुक्ति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार के अनुभव गवाह हैं कि 6वें और 7वें आयोग को लागू होने में लंबा वक्त लगा। इसे देखते हुए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें भी 2028 से पहले लागू होना मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकार जल्द लॉन्च करेगी नया Aadhar app, जानिए क्या-क्या ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे आप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।