Credit Cards

सरकार जल्द लॉन्च करेगी नया Aadhar app, जानिए क्या-क्या ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे आप

UIDAI नया e-Aadhar ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इसमें AI, फेस आईडी और QR कोड वेरिफिकेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यूजर्स नए ऐप से कई पर्सनल डिटेल ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे, जिनके लिए अभी उन्हें आधार सेवा केंद्र जाना होता है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
नए 'e-Aadhar app' में कई आधुनिक तकनीक होंगी। जैसे कि AI, फेस आईडी लॉगिन और QR कोड वेरिफिकेशन।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक नया आधार ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। नया ऐप यूजर्स के लिए आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। आइए जानते हैं कि नए e-Aadhar app कब तक लॉन्च होगा और इसमें क्या खास होगा।

नए e-Aadhar app में क्या खास है?

नए 'e-Aadhar app' में कई आधुनिक तकनीक होंगी। जैसे कि AI, फेस आईडी लॉगिन और QR कोड वेरिफिकेशन। इसका मतलब है कि यूजर्स अब सिर्फ अपने चेहरे को स्कैन करके लॉगिन कर सकेंगे।


आधार यूजर्स ऐप पर सीधे अपने नाम, पता और जन्मतिथि जैसी पर्सनल डिटेल अपडेट कर सकेंगे। साथ ही, आधार डाउनलोड कर सकेंगे, अपडेट हिस्ट्री देख सकेंगे और होम डिलीवरी के लिए PVC आधार कार्ड भी ऑर्डर कर सकेंगे।

QR कोड से सुरक्षित वेरिफिकेशन

नए आधार ऐप में बिल्ट-इन QR कोड स्कैनर होगा। यह आधार डिटेल की फौरन जांच करने की सुविधा देगा। इससे फर्जी आईडी का जोखिम कम होगा। इसके अलावा, ऐप यूजर्स को अपने आधार की जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित रूप से शेयर करने की सुविधा भी देगा। इससे फोटोकॉपी की जरूरत कम हो जाएगी।

मोबाइल नंबर अपडेट अभी भी ऑफलाइन

सब कुछ डिजिटल नहीं हो रहा है। UIDAI ने बताया कि आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलने के लिए अभी भी आधार सेवा केंद्र में जाना होगा। यूजर्स को सुधार फॉर्म भरना होगा और नया नंबर लिंक करने से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।

e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट - e aadhaar app will be launched soon you can update your name address and mobile number

UIDAI का कहना है कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है, क्योंकि मोबाइल नंबर बैंकिंग और सरकारी सेवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए बायोमीट्रिक डिटेल अपडेट कराने के लिए भी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

बीटा वर्जन और फाइनल लॉन्च

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस साल अप्रैल में नए आधार ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया था। UIDAI फिलहाल यूजर फीडबैक के आधार पर ऐप को सुधार रहा है ताकि इसे पूरी तरह से लॉन्च किया जा सके। नए ऐप को इस साल के आखिर यानी दिसंबर 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी है।

डिजिटल पहचान होगी आसान

यह कदम भारत में डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजमेंट को बेहतर बनाने की कोशिश का हिस्सा है। मौजूदा mAadhar ऐप केवल आधार डाउनलोड और पता अपडेट जैसी बेसिक सेवाएं देता है। कई यूजर्स ने इसमें गड़बड़ियों और सीमित क्षमता की शिकायत की है।

नया ऐप इन समस्याओं को हल करेगा और लाखों नागरिकों को आधुनिक, AI-सक्षम अनुभव देगी। वो भी बिना सेवा केंद्रों में लंबी कतारों के झंझट के।

यह भी पढ़ें : PF का पैसा ATM से निकालने का है इंतजार? साल 2026 से पहले नहीं होगी ये सर्विस शुरू, जानिये कारण

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।