Credit Cards

PM Kisan: पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश के किसानों को मिली 21वीं किश्त, किसान चेक करें स्टेटस

PM Kisan: देश के तीन राज्यों के किसानों के पास पीएम किसान की किश्त आ गई है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: देश के तीन राज्यों के किसानों के पास पीएम किसान की किश्त आ गई है।

PM Kisan: देश के तीन राज्यों के किसानों के पास पीएम किसान की किश्त आ गई है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी। यह किश्त खासतौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए समय से पहले जारी की गई है। इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से किसानों की फसल और आजीविका को भारी नुकसान हुआ था।

सरकार के अनुसार इस बार 27 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में सीधे बैंक ट्रांसफर के जरिए 540 करोड़ रुपये से अधिक की अमाउंट भेजी गई है। इनमें करीब 2.7 लाख महिला किसान भी शामिल हैं।

किस-किस राज्य के किसानों को फायदा?


हिमाचल प्रदेश के 8 लाख 1 हजार 45 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये मिले।

पंजाब के 11 लाख 9 हजार 895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये भेजे गए।

उत्तराखंड के 7 लाख 89 हजार 128 किसानों के खातों में 157.83 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

कृषि मंत्री ने कहा कि 2 हजार रुपये की यह किश्त किसानों के लिए तत्काल मदद साबित होगी। इससे वे घर की जरूरी जरूरतें पूरी कर पाएंगे, बीज और खाद खरीद सकेंगे और अगली बुवाई के लिए तैयारी कर सकेंगे।

पीएम-किसान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह रकम 2 हजार रुपये की तीन किश्तों में दी जाती है। हर चार महीने में एक किश्त आती है, ताकि किसानों को नियमित आधार पर मदद मिलती रहे।

किन्हें मिलेगा फायदा?

लाभार्थी भारतीय किसान होना चाहिए और उसके नाम पर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।

आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक करना और eKYC पूरी करना जरूरी है।

इनकम टैक्स देने वाले किसान, पेंशनर्स और सरकारी पीएसयू कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

कैसे चेक करें स्टेटस?

किसान अपनी किश्त का स्टेटस चेक करने के लिए PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर या बैंक खाता नंबर डाल सकते हैं। वहां Beneficiary Status पर क्लिक करने के बाद उन्हें किश्त से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

डॉक्युमेंट्स फ्रॉड के बढ़ रहे हैं मामलें, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।