Credit Cards

Post Office Monthly Income Scheme: एकमुश्त जमा करें 4.5 लाख रुपये, हर महीने 2475 रुपये की होगी कमाई

Post Office Monthly Income Scheme: एकमुश्त जमा करें 4.5 लाख रुपये, हर महीने 2475 रुपये की होगी कमाई

अपडेटेड Oct 13, 2021 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement

Post Office Monthly Income Scheme:  अगर आप किसी अच्छी स्कीम में निवेश करने की तलाश में हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। यहां निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है।

हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में। जैसा कि नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये एक मंथली इनकम स्कीम है। इस स्कीम के जरिए आप अपने पैसे पूरी गारंटी के साथ वापस पा सकते हैं वो भी ब्याज के साथ।

Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा दोगुना, जानिए कैसे उठाएं फायदा

ऐसे मिलेंगे हर महीने पैसे

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। यानी 5 साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी। अगर आप एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा कर देते हैं तो 5 साल बाद आपको हर साल 29,700 रुपये मिलेंगे। अगर आप हर महीने इनकम चाहते हैं तो आपको 2475 रुपये हर महीने की कमाई होगी।

सिर्फ 1000 रुपये में खुल जाएगा अकाउंट


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत सिर्फ 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है। 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 अकाउंट होल्डर के साथ अकाउंट खुलवा सकता है।

क्या है स्कीम की शर्तें

इस काउंट को खुलवाने की एक शर्त ये है कि आप 1 साल से पहले अपनी जमा राशि निकाल नहीं सकते हैं। वहीं अगर अपनी मैच्योरिटी पीरियड पूरी होने से पहले यानी 3 से 5 साल के बीच में निकालते हैं तो मूलधन में से 1 फीसदी की राशि काटकर वापस कर दी जाएगी। वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर पैसे निकालते हैं तो स्कीम के सारे फायदे मिलेंगे।

POS: इस सरकारी स्कीम में 1500 रुपये के बदले मिलेंगे 35 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।