Post Office: स्माल सेविंग्स स्कीम देश में निवेश करने के बेहद पॉपुलर विकल्प हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी भरोसा स्माल सेविंग्स स्कीम पर है। उनका 31 मार्च 2022 तक पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 2 स्माल सेविंग्स में निवेश है। यानी देश के प्रधानमंत्री भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करते हैं। PM Narendra Modi ने लाइफ इंश्योरेंस और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में बड़ा निवेश किया है। ऐसे में अगर आप आप भी स्माल सेविंग स्कीम पर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सटिफिकेट (National Savings Certificate – NSC) स्कीम से मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।
दरअसल, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में जोखिम नहीं रहता है। इसमें आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। ज्यादातर लोग स्माल सेविंग्स में बैंक FD को चुनते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम्स होती है। जहां आपका पैसा डबल हो जाएगा।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
NSC का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है। इस पर अभी 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि FD से ज्यादा है। इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। आप अपनी क्षमता के मुताबिक कितनी भी धनराशि का NSC खरीद सकते हैं। यानी इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। हालांकि यह छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है। एक सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट कोई भी एडल्ट अपने नाम से या अपने बच्चे के नाम से खरीद सकता है। NSC में 100, 500, 1000, 5000, 10,000 या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं।
सिंगल टाइप: इस तरह का सर्टिफिकेट खुद के लिए या फिर किसी नाबालिग के लिए लिया जा सकता है।
ज्वाइंट A टाइप: इस तरह के सर्टिफिकेट को ज्वॉइंट अकाउंट यानी 2 निवेशक साथ मिलकर ले सकते हैं।
ज्वाइंट B टाइप: इस तरह के ज्वॉइंट अकाउंट में पैसे तो 2 लोग मिलकर लगाते हैं, लेकिन मेच्योरिटी पर पैसे सिर्फ किसी एक ही निवेशक को दिए जाते हैं।
10 लाख निवेश पर मिलेगा 14 लाख
पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम पर अभी 6.8 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल का है। ऐसे में अगर 10 लाख रुपये रुपये निवेश करते हैं तो 5 साल आपको 14 लाख रुपये मिलेंगे।