Get App

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद मजे से जिएं जिंदगी! 5 इंवेस्टमेंट स्कीम दिलाएंगी हर महीने पेंशन

कई सरकारी और प्राइवेट स्कीम मौजूद हैं जिनमें इंवेस्ट कर मासिक पेंशन पा सकते हैं कुछ स्कीम गारंटीड रिटर्न देती हैं तो कुछ बाजार से जुड़ी होती हैं लेकिन इन सभी में एक समानता है- मंथली इनकम आइए जानते हैं ऐसी ही 5 पेंशन स्कीम के बारे में

अपडेटेड May 11, 2024 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
Retirement प्लानिंग करना भी काफी अहम है।

अक्सर हम यही सोचते हैं कि रिटायरमेंट के बाद हमारा जीवन आर्थिक तंगी में कट जाएगा। हर महीने दफ्तर जाने की फिक्र तो खत्म हो जाएगी, लेकिन खर्चे तो वैसे ही रहेंगे। ऐसे में, रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी हो जाती है। कई सरकारी और प्राइवेट स्कीम मौजूद हैं जिनमें इंवेस्ट कर मासिक पेंशन पा सकते हैं। कुछ स्कीम गारंटीड रिटर्न देती हैं तो कुछ बाजार से जुड़ी होती हैं। लेकिन इन सभी में एक समानता है- मंथली इनकम। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 पेंशन स्कीम के बारे में:

1. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट (SCSS)

डाकघर की इस स्कीम में सालाना 8.20% की ब्याज दर मिलती है। न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। इस राशि को एक बार में भी जमा किया जाता है। पांच साल की अवधि के दौरान ब्याज के रूप में मासिक आय प्राप्त होती है। जमा राशि पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत डेढ़ लाख रुपये तक की छूट मिलती है।


2. अटल पेंशन योजना

यह योजना खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है। इसमें निवेश के आधार पर 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रुपये से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन मिलती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच आवेदन करना होता है।

3. डाकघर मासिक आय योजना अकाउंट (MIS)

यह भी डाकघर की एक मासिक पेंशन योजना है। इसमें एक-साथ निवेश कर के पांच साल तक मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है। पांच साल बाद जमा की गई राशि वापस कर दी जाती है। इस योजना में सालाना 7.4% ब्याज मिलता है जो हर महीने दिया जाता है। इसमें अधिकतम निवेश राशि एक व्यक्ति के लिए 9 लाख रुपये और दंपत्ति के लिए 15 लाख रुपये है। एक व्यक्ति को अधिकतम 5,550 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है जबकि दंपत्ति को अधिकतम 9,250 रुपये मासिक आय प्राप्त हो सकती है।

4. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP)

म्यूच्यूअल फंड भी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) के जरिए मासिक आय की सुविधा देते हैं। इसमें आप म्यूचुअल फंड में एक साथ निवेश करते हैं और फंड आपको एक तय मासिक पेंशन देता है। हालांकि, यह बाजार से जुड़ा हुआ निवेश है, इसलिए फंड की परफॉर्मेंस खराब रहने पर आपकी पूंजी कम हो सकती है।

5. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

डाकघर और बैंक विभिन्न अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की सुविधा देते हैं। FD पर जमा राशि पर आपको मासिक, तिमाही, साल में दो बार या वार्षिक आधार पर ब्याज मिलता है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों को नियमित नागरिकों की तुलना में आम तौर पर 0.25% अधिक ब्याज दर भी दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 11, 2024 11:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।