अगर आप फ्यूचर में अपने लिए 1 करोड़ रुपये का फंड खड़ा करना चाहते हैं, तो इसके लिए अभी से ही प्लानिंग करना शुरू कर दें। सही सयम पर शुरुआत, नियमित और कंपाउंडिग इंटरेस्ट के सही इस्तेमाल से निवेशक कम समय में जल्दी 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। ज्यादातर एक्सपर्ट ऐसा मानते है कि नियमित निवेश और लंबे समय में बड़ा फंड आसानी से खड़ा किया जा सकता है। 7000 रुपये का मंथली इंक्विटी म्यूचुअल फंड SIP इसमें आपकी मदद कर सकता है।
मान लीजिए कोई निवेशक हर महीने 7,000 रुपये की SIP करता है। उसे औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है। ये इंटरेस्ट रेट इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के प्रदर्शन के आधार पर रखा गया है। तो लगभग 22 साल में उसका फंड 1 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
कैसे होगा 1 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा?
मंथली SIP: 7,000
निवेश का पीरियड: 22 साल
कुल निवेश: 18.48 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 81.52 लाख रुपये
कुल फंड: 1 करोड़ रुपये का फंड चक्रवृद्धि ब्याज यानी कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के रिटर्न पर ही मिलेगा। समय के साथा आपका फंड कंपाउंडिंग के कारण तेजी से बढ़ता है। इसमें आप जितनी जल्दी शुरूआत करेंगे, उतनी ज्यादा फायदा मिलेगा। उदाहरण के लिए अगर आप 25 साल की उम्र में शुरुआत करते हैं तो 47 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं, लेकिन अगर 35 की उम्र में शुरू करते हैं तो यह टारगेट 57 साल की उम्र में जाकर पूरा होगा।
SIP का अमाउंट बढ़ाने से समय घटेगा
10,000 रुपये महीने की SIP: 17 साल में 1 करोड़ रुपये
15,000 रुपये महीने की SIP: 12 साल में 1 करोड़ रुपये
हालांकि, यह आंकड़े अनुमानित हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण रिटर्न अलग हो सकता है। इसलिए वित्तीय सलाहकार निवेशकों को सलाह देते हैं कि अपने निवेश को अलग-अलग एसेट क्लास जैसे इक्विटी, डेट, गोल्ड में बांटें और समय-समय पर पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहें। ताकि, बाजार और अपने टारगेट के हिसाब से सही दिशा में निवेश जारी रहे।
नोट: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। पिछले प्रदर्शन से भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं मिलती। निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।