हम सभी के लिए अपने पैसों की सेविंग और इनवेस्टमेंट काफी जरूरी है। पैसों को इनवेस्ट करने के लिए कई सारे लोग सरकारी बचत योजनाओं को ही चुनते हैं। इसका सबसे कारण यह है कि एक तो इसमें हमारे जमा किए गए पैसों पर सरकारी सुरक्षा का लाभ मिलता है और दूसरा हमें बेहतर ब्याज पर बढ़िया रिटर्न भी मिलता है। साथ ही हमें टैक्स पर कटौती का लाभ भी मिलता है। हालांकि आप बैंकों की टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving Fd) में भी अपना पैसा जमा कर सकते हैं। बैंक एफडी पर सुरक्षित निवेश ऑप्शन का एक बेहतरीन जरिया है। साथ ही आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में भी अपना पैसा जमा कर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि NSC और टैक्स सेविंग एफडी में हमें ज्यादा फायदा कहां मिल रहा है।
NSC पर बढ़ाया गया है इंटरेस्ट
केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा कर दिया है। सरकार ने इस साल अप्रैल से जून की तिमाही के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 70 बेस प्वाइंट का इजाफा किया है। जिसके बाद अब इस योजना पर लोगों को 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। इससे पहले इस योजना पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा था।
टैक्स सेविंग एफडी पर मिल रहा है कितना ब्याज
वहीं अगर बैंकों की टैक्स सेविंग एफडी की बात करें तो कई सारे बड़े बैंक जैसे कि HDFC बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। वहीं DCB बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है जबकि इंडसइंड बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दे रहा है।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में आप मिनिमम 1,000 रुपये के साथ अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस यजना में लॉकइन पीरियड पांच सालों का रखा गया है। जो भी लोग भारत के निवासी हैं वो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अपना निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप अपना ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और इसमें किसी नाबालिग के नाम भी खाता खुलवाया जा सकता है। साथ ही आप पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी इस योजना में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी योजना के तहत अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
NSC या टैक्स सेविंग एफडी?
NSC में आपको कई सारे बैंकों के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। इस योजना की अवधि पांच सालों की है। वहीं टैक्स सेविंग फिक्सड डिपॉजिट की अवधि भी पांच सालों की ही है। पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम में आपको कंपाउंड इंटरेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है। जिस वजह से मेच्योरिटी पीरियड के वक्त आपको ज्यादा रिटर्न प्राप्त होता है। एनएससी में पैसा जमा करने की कोई भी लिमिट नहीं है जबकि टैक्स सेविंग एफडी में केवल 1.5 लाख रुपये ही जमा किये जा सकते हैं।
इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80-C के मुताबिक टैक्स सेविंग एफडी और पोस्ट ऑफिस NSC दोनों ही योजनाओं में आप 1.5 लाख रुपये तक के इनकम टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं। हालांकि इन दोनों ही योजनाओं में मिलने वाले वाले ब्याज पर आपको टैक्स चुकाना होगा। लेकिन NSC में आपके पास हर एक फाइनेंशियल ईयर में अपना ITR दाखिल करते समय धारा 80सी के तहत अर्जित ब्याज पर कर कटौती का दावा करने का विकल्प है।