इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) 8 बीमा कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है। इन कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो में खामियां निकलने के बाद यह नोटिस जारी हो रहा है। इन कंपनियों में निवा बूपा, स्टार हेल्थ, केयर हेल्थ, मणिपाल सिग्ना, न्यू इंडिया एश्योरेंस, टाटा एआईजी, ICICI Lombard और HDFC Ergo शामिल हैं। यह बात CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चली है।
इससे पहले 26 जून को खबर आई थी कि IRDAI को अपने इंस्पेक्शन में इन बीमा कंपनियों में हेल्थ इंश्योरेंस के क्लेम की प्रैक्टिसेज में महत्वपूर्ण खामियां मिली हैं। नियामक ने यह जांचने के लिए चरणबद्ध तरीके से इंस्पेक्शन किया कि बीमा कंपनियां नियमों और मानदंडों का कितनी अच्छी तरह से पालन कर रही हैं।
इंंस्पेक्शन में IRDAI ने किस ओर खींचा ध्यान
अपने इंस्पेक्शन के दौरान इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुछ प्रोसीजरल इश्यूज को हाइलाइट किया और बीमा कंपनियों का ध्यान इस ओर खींचा। इनमें अत्यधिक डिटेल वाली कस्टमर इनफॉरमेशन शीट, क्लेम्स रिव्यू कमेटी में प्रोडक्ट मैनेजमेंट कमेटी मेंबर्स का प्रतिनिधित्व, और पोर्टेबिलिटी डेटा जमा करने की टाइम लाइन शामिल थी।
न्यू इंडिया एश्योरेंस और ICICI Lombard का क्या है कहना
न्यू इंडिया एश्योरेंस ने कहा है कि IRDAI को सभी बीमा कंपनियों का इंस्पेक्शन करने का अधिकार है। ये इंस्पेक्शन प्रतिकूल नहीं हैं, बल्कि बेहतर संचालन और अनुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हैं। कंपनी ने कहा कि उसने मास्टर सर्कुलर को पूरी तरह से अपना लिया है।
ICICI लोंबार्ड का कहना है कि IRDAI ने पिछले साल मास्टर सर्कुलर सहित कई रेगुलेटरी निर्देश जारी किए थे। कंपनी एक इंडस्ट्री लीडर के तौर पर अपने सभी कामों में रेगुलेटरी कंप्लायंस और कॉरपोरेट गवर्नेंस के हाई स्टैंडर्ड्स का पालन करती है।