ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख आज 15 सितंबर 2025 को है। टैक्स भरते समय छोटी-सी गलती या जानकारी छिपाना भी बड़ा खतरा बन सकता है। अगर कोई जरूरी जानकारी छूट गई तो 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और 6 से 7 साल की जेल हो सकती है। आइए जानते हैं किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है।
विदेश में प्रॉपर्टी या अकाउंट है तो जरूर बताएं
अगर आप भारत में रहते हैं लेकिन विदेश में आपका बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी, शेयर या इंश्योरेंस है, तो इसे ITR में Schedule FA में भरना अनिवार्य है। वहीं, अगर कोई इनकम विदेश से आती है तो उसका जिक्र Schedule FSI में करना होगा। यहां देश का नाम और वहां भरे गए टैक्स का जिक्र करना जरूरी है। जानकारी छिपाने पर सीधी सजा और भारी जुर्माना लग सकता है।
क्रिप्टो और NFT की डिटेल देना अनिवार्य
आजकल कई लोग क्रिप्टोकरेंसी और NFT में निवेश करते हैं। ऐसे सभी ट्रांजैक्शन Schedule VDA में लिखना जरूरी है। इसमें खरीद और बिक्री की तारीख के साथ रकम भी बतानी होती है। इसी तरह, अगर आपके पास किसी अनलिस्टेड कंपनी के शेयर हैं, तो उनकी खरीद-बिक्री और शेयरों की संख्या बताना अनिवार्य है।
1 करोड़ से ज्यादा इनकम वालों पर सख्ती
अगर आपकी सालाना इनकम 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है तो आपको अपनी संपत्ति और देनदारी की पूरी जानकारी देनी होगी। इसमें मकान, गहने, गाड़ी, शेयर, नकद, लिए और दिए गए लोन सब शामिल हैं। कंपनी डायरेक्टर होने पर आपको अपना डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN), कंपनी का नाम, उसका PAN और लिस्टेड और अनलिस्टेड स्टेटस भी देना होगा।
पार्टनरशिप और बैंक डिटेल्स भी जरूरी
अगर आप किसी फर्म में पार्टनर हैं तो उस फर्म का नाम, पैन, स्टेटस, आपका हिस्सा और मिला हुआ वेतन या ब्याज साफ-साफ बताना होगा। साथ ही, बैंक अकाउंट डिटेल्स को भी चेक करना जरूरी है, ताकि IFSC कोड और अकाउंट टाइप सही दर्ज हों।
E-Verification करना न भूलें
ITR भरने के बाद 30 दिनों के भीतर e-verification करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी फाइलिंग अमान्य मानी जाएगी। कुल मिलाकर, ITR फाइल करते समय छोटी-सी चूक भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए समय रहते पूरी और सही जानकारी देकर रिटर्न फाइल करें।