जियो का सबसे सस्ता 189 रुपये का प्लान, 28 दिन चलेगा मोबाइल, जानिये खासियत

Jio Plan: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक नया और बेहद किफायती प्लान जोड़ा है। ये प्लान बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। 189 रुपये कीमत वाले इस प्लान में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई स्पीड डेटा और 300 फ्री SMS ग्राहकों को मिलेंगे

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
Jio Plan: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक नया और बेहद किफायती प्लान जोड़ा है।

Jio Plan: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक नया और बेहद किफायती प्लान जोड़ा है। ये प्लान बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। 189 रुपये कीमत वाले इस प्लान में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई स्पीड डेटा और 300 फ्री SMS ग्राहकों को मिलेंगे। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो कम खर्च में पूरे महीने अपने फोन को एक्टिव रखना चाहते हैं।

जियो का सस्ता प्लान

जियो का यह प्लान केवल कॉलिंग और कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि OTT कंटेंट पसंद करने वालों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट और डिजिटल स्टोरेज की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं। कंपनी का कहना है कि यह वैल्यू पैक खास तौर पर सेकेंडरी सिम रखने वालों या कम इंटरनेट यूज करने वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। ये प्लान सिर्फ ग्राहकों को 189 रुपये में मिल रहा है। 189 रुपये में 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS मिल रहे हैं।


एयरटेल का 199 रुपये का प्लान

अगर तुलना की जाए तो एयरटेल भी 199 रुपये में लगभग इसी तरह का प्लान देता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा, 300 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग शामिल है। एयरटेल यूजर्स को इसके साथ 17,500 रुपये मूल्य का Perplexity AI सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो एक खास डिजिटल टूल है। यह प्लान भी उन्हीं यूजर्स के लिए बेहतर है, जो अपने नंबर को बैकअप या सेकेंडरी कनेक्शन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

कुल मिलाकर, जियो का 189 रुपये वाला नया प्लान और एयरटेल का 199 रुपये वाला पैक, दोनों ही कम बजट के प्लान है। दोनों ही प्लान की अपनी खासियत है।

8th Pay Commission: कर्मचारियों को लगेगा झटका! 18000 से 51000 नहीं, सिर्फ 30000 रुपये होगी बेसिक सैलरी, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2025 5:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।