सुपर डील! Jio दे रहा है 20GB तक फ्री डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग, देखें पूरी लिस्ट

Jio Anniversary Special Plan: जियो ने फिर से अपने प्रीपेड प्लान्स में धमाकेदार ऑफर्स जोड़े हैं। अब सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं, बल्कि OTT, गेमिंग और क्लाउड स्टोरेज जैसे फायदे भी मिल रहे हैं। एक्स्ट्रा डेटा और फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ये प्लान्स और भी पॉपुलर हो गए हैं। आए जानते हैं इनके बारे में डिटेल में

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
Jio Anniversary Special Plan: गेमर्स के लिए कंपनी का 555 रुपये वाला प्लान काफी अच्छा है।

जियो के प्रीपेड प्लान्स की खासियत यही है कि ये सिर्फ सस्ते डेटा या कॉलिंग तक सीमित नहीं रहते। आजकल हर कोई ऐसा प्लान चाहता है जो जेब पर हल्का हो और जरूरत की हर चीज दे दे और जियो यही काम कर रहा है। इसके प्लान्स में रोज़ का हाई-स्पीड डेटा तो है ही, साथ में OTT का सब्सक्रिप्शन, क्लाउड स्टोरेज और कई बार गेमिंग के फायदे भी जोड़ दिए जाते हैं। यही वजह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले जियो के प्लान ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं। लोग अब सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज नहीं करते, उन्हें ऑनलाइन क्लासेस, वर्क फ्रॉम होम और एंटरटेनमेंट के लिए भी भरपूर डेटा चाहिए।

जियो इन जरूरतों को समझकर अपने प्लान्स को और बेहतर बनाता रहता है। अभी कंपनी कुछ प्लान्स पर एक्स्ट्रा डेटा और शानदार ऑफर्स दे रही है, जिससे यूजर्स को और भी फायदा मिल रहा है।

यूजर्स की सबसे बड़ी डिमांड


कॉलिंग, SMS और OTT सब्सक्रिप्शन के बाद भी ज्यादातर लोग सबसे पहले डेटा की ओर ध्यान देते हैं। वर्क फ्रॉम होम, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और मूवी या वेब सीरीज देखने के लिए सभी को ज्यादा डेटा चाहिए। यही वजह है कि लोग उन प्लान्स को ज्यादा पसंद करते हैं जिनमें एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।

899 रुपये वाले प्लान में 20GB फ्री डेटा

जियो का 899 रुपये वाला प्रीपेड प्लान इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस प्लान में रोज 2GB डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिल रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी शामिल है। इस प्लान की वैधता 90 दिन है, यानी तीन महीने तक बिना टेंशन डेटा और कॉलिंग का मजा लें।

जियो 9th एनिवर्सरी पर मिल रहे स्पेशल गिफ्ट

कंपनी इस समय अपनी 9वीं सालगिरह मना रही है और इसी मौके पर यूजर्स को कई अतिरिक्त फायदे दे रही है। इस ऑफर में दो महीने के लिए JioHome का फ्री ट्रायल, JioHotstar का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके साथ Reliance Digital से चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने पर 399 रुपये की छूट भी मिल रही है। JioSaavn, Zomato, Netmeds जैसी सर्विसेज की फ्री मेंबरशिप और 50GB JioAI Cloud स्टोरेज भी ऑफर का हिस्सा है।

555 रुपये वाले गेमिंग प्लान में भी बोनस डेटा

गेमर्स के लिए कंपनी का 555 रुपये वाला प्लान काफी अच्छा है। इसमें डेली 2GB डेटा के अलावा 5GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिल रहा है। साथ ही JioGames Cloud, BGMI कूपन, Fancode सब्सक्रिप्शन, JioTV और JioAI Cloud के फायदे भी मिलते हैं। प्लान की वैधता 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS भी शामिल हैं।

749 रुपये के प्लान में 72 दिन की वैलिडिटी

जो यूजर्स लंबे समय के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं, उनके लिए 749 रुपये का प्लान सही है। इसमें हर दिन 2GB डेटा और 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। अभी इस प्लान पर 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी फ्री दिया जा रहा है। वैलिडिटी 72 दिन की है और इसमें भी जियो के एनिवर्सरी ऑफर्स शामिल हैं।

क्यों ये प्लान्स हैं खास

जियो ने अपने इन प्लान्स को इस तरह डिजाइन किया है कि हर तरह के यूजर को फायदा हो,  चाहे वो ज्यादा डेटा यूज़ करने वाला हो, OTT देखने वाला हो या फिर गेमिंग का शौकीन। खास बात ये है कि अभी इन पर मिल रहे एक्स्ट्रा डेटा और फ्री सब्सक्रिप्शन इन्हें और भी बेहतर डील बना देते हैं।

Groww ने लॉन्च किया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2025 8:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।