जॉब इंटरव्यू में गलती से भी न करें ये गलती, वरना नहीं मिलेगी नौकरी

अगर आप जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप प्रोफेशनल और समझदार तरीके से पेश आएं। कुछ छोटी-छोटी गलतियां न करें। ताकि, आपको पहली या नई नौकरी पाने में किसी भी तरह की परेशानी न आए

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 7:33 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप प्रोफेशनल और समझदार तरीके से पेश आएं।

अगर आप जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप प्रोफेशनल और समझदार तरीके से पेश आएं। कुछ छोटी-छोटी गलतियां न करें। ताकि, आपको पहली या नई नौकरी पाने में किसी भी तरह की परेशानी न आए। आप अपने आप को जॉब इंटरव्यू में इस तरीके से पेश आए कि आपके नौकरी पाने की संभावना बढ़े। न कि करियर के मौके बर्बाद हों। आइए जानते हैं कि जॉब इंटरव्यू में क्या गलती नहीं करनी है।

बिना सलीके के कपड़े पहनना

इंटरव्यू में ऐसे कपड़े पहन कर मत पहुंचिए जैसे आप सब्जी लेने जा रहे हों। गंदे या इनफॉरमल कपड़े, बेतरतीब बाल और लापरवाह दिखना आपके बारे में गलत इमेज बना सकता है। साथ ही अब कंपनियां आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी देखती हैं। अगर आपकी पोस्ट बहुत अजीब या गैर-जिम्मेदाराना होंगी, तो वे आपको चुनने से बच सकते हैं।


इंटरव्यू में देर से पहुंचना

अगर आप लेट पहुंचते हैं और बहाना बनाते हैं कि ट्रैफिक था या अलार्म नहीं बजा, तो इंटरव्यू लेने वाले को आपकी प्रोफेशनलिज्म पर शक होगा। समय की पाबंदी ना दिखाने पर आपको बड़ी ही विनम्रता से मना कर दिया जाएगा।

शुरुआत में ही सैलरी की बात करना

अगर आपने इंटरव्यू की शुरुआत में ही सैलरी की बात छेड़ दी, तो यह दर्शाता है कि आप नौकरी से ज्यादा पैसे को अहमियत दे रहे हैं। पहले खुद को साबित करें, फिर जब कंपनी आप में दिलचस्पी दिखाए, तभी सैलरी की बात करें।

इंटरव्यू के दौरान फोन उठाना

अगर इंटरव्यू के बीच में आपका फोन बज जाए और आप उसे उठाकर बात करें, तो ये ठीक नहीं होगा। बेहतर होगा कि आप इंटरव्यू रूम मे जाने से पहले मोबाइल को साइलेंट कर दें। ताकि, इंटरव्यू के दौरान घंटी बजने की आवाज न आए।

पुराने ऑफिस की बुराई करना

अगर आप अपने पिछले बॉस, टीम या कंपनी की बुराई करते हैं और सारी गलती उन पर डालते हैं, तो इंटरव्यू लेने वाला सोचता है कि आगे चलकर आप उसकी भी बुराई कर सकते हैं। इससे यह जाहिर होता है कि आप जिम्मेदारी लेना नहीं जानते।

सिर्फ ये एक तरीका, आपके AC के इलेक्ट्रिसिटी बिल को कर देगा आधा, सरकार ने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।