वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को यूनियन बजट (Union Budget) में महिलाओं के लिए एक खास स्कीम पेश की थी। यह स्कीम सिर्फ दो साल के लिए है। इस स्कीम में 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट कर सालाना 7.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाया जा सकता है। यह इंटरेस्ट रेट स्मॉल सेविंग्स की कई दूसरी स्कीम के मुकाबले ज्यादा है। इस स्कीम में निवेश के लिए उम्र की कोई शर्त नहीं है। कोई लड़की या महिला इस स्कीम में डिपॉजिट कर सकती है।
इस स्कीम का नाम महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट है। अभी इस स्कीम के बारे में सरकार ने डिटेल जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस स्कीम से जुड़ी कुछ बातों का पता डिटेल आने के बाद ही चलेगा। आम तौर पर स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है। लेकिन, यह स्कीम सिर्फ 2 साल के लिए है, इसलिए इसमें निवेश पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है। ज्यादातर ऐसी स्कीमों में लॉक-इन पीरियड होता है। सबसे कम 3 साल का लॉक-इन पीरियड म्यूचुअल फंड की टैक्स स्कीम का है।
बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न
इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट ज्यादतर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा है। State Bank of India (SBI) का 2 साल के एफडी का इंटरेस्ट रेट 6.8 फीसदी है। HDFC Bank का 15 महीने से लेकर 18 महीने तक के फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी है। ICICI Bank 2 साल तक के एफडी पर 7.10 फीसदी इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। PNB 666 दिन के डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है।
ऐसे ओपन कर सकते हैं अकाउंट
महिला सम्मान सर्टिफिकेट अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस में ओपन किया जा सकता है। इसके लिए अप्लिकेशन भरने के बाद आपको KYC कराना होगा। आपको कुछ डॉक्युमेंट्स भी देन होंगे। इसमें पैन, आधार आदि जरूरी हैं। आधार उपलब्ध नहीं होने पर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक जरूरी होगा।
अभी फिक्स्ड रिटर्न ऑप्शन में निवेश समझदारी
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए वेल्थ एडवाइजर्स फिक्स्ड रिटर्न वाले ऑप्शन में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। यह फाइनेंशियल ईयर शेयरों के रिटर्न के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है। अगले कुछ महीनों में शेयर बाजार में हालात ज्यादा बदलने की उम्मीद नहीं दिखती। ऐसे माहौल में 7.5 फीसदी का गारंटीड रिटर्न अट्रैक्टिव लगता है। चूंकि महिला सम्मान सर्टिफिकेट सिर्फ 2 साल के लिए है, जिससे इसमें लंबे समय तक पैसे ब्लॉक होने का भी प्रॉब्लम नहीं है।