Kotak Mahindra बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगा किया कार और होम लोन

Kotak Mahindra Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लग सकता है। दरअसल, बैंक ने अपने सभी तरह को लोन पर ब्याज बढ़ा दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को लोन से जुड़ी दरें MCLR में 10 से 30 आधार अंकों यानी 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है

अपडेटेड Jan 17, 2023 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
कोटक बैंक ने महंगा किया होम, कार और पर्सनल लोन।

Kotak Mahindra Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लग सकता है। दरअसल, बैंक ने अपने सभी तरह को लोन पर ब्याज बढ़ा दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को लोन से जुड़ी दरें MCLR में 10 से 30 आधार अंकों यानी 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। ये नई दरें 16 जनवरी 2023 से लागू हो गई है। MCLR बढ़ने का मतलब है कि अब से होम, कार या पर्सलन लोन का ब्याज बढ़ जाएगा। लोन पर पहले से ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। साथ ही मौजूदा होम लोन, कार, पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। यानी, आपके घर का खर्च बढ़ने वाला है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने महंगा किया लोन

कोई भी बैंक MCLR रेट से कम ब्याज लोन नहीं दे सकता। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (K-MCLR) एक ओवरनाइट टेन्योर के लिए 8.15% और 1 महीने के समय के लिए 8.40% है। 3 महीने के लिए एमसीएलआर 8.55% और 6 महीने के टेन्योर के लिए 8.75% है। बैंक के अनुसार 1 साल का MCLR 8.95% और 2 साल का MCLR अब 9.00% है। बैंक ने 3 साल का MCLR 9.55% कर दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने जनवरी में 7.65 से 16.40 फीसदी के दायरे में एमसीएलआर दरों को एडजस्ट किया है।


बढ़ेगा EMI का बोझ

कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक MCLR अब 8.15% से 9.15 फीसदी की रेन्ज में रहेगा। ये ब्याज इस बात पर निर्भर करेगा कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है। अब ऐसा होने से होम, कार और पर्सनल लोन ग्राहकों पर ब्याज का बोझ बढ़ने वाला है।

कोटक बैंक ने इस FD पर बढ़ाया ब्याज

कोटक मंहिद्रा बैंक ने 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर ब्याज 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है। इसी एफडी पर सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। बाकी सभी FD पर ब्याज में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

Exclusive: एयर इंडिया पेशाब-कांड: शिकायतकर्ता महिला के दावों पर सवाल खड़ा करती है क्रू मेंबर की रिपोर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।