Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिण योजना के तहत मिलने वाला पैसा घटा दिया है। ये सभी के लिए नहीं किया है। करीब 8 लाख महिलाओं का पैसा कम कर दिया है। जिसके कारण महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना विवादों में आ गई है। सरकार ने 7.7 लाख महिलाओं को मिलने वाले मंथली अमाउंट में कटौती कर दी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये 7.7 लाख महिलाएं पहले इस योजना के तहत हर महीने 1,500 रुपये की सहायता मिलती है। लेकिन अब इन्हें केवल 500 रुपये ही दिए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि इन महिलाओं को पहले से ही नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना के तहत 1,000 रुपये मिल रहे हैं और लाडकी बहिण योजना में अधिकतम 1,500 रुपये तक की सहायता ही दी जा सकती है। इसलिए अब केवल बैलेंस 500 रुपये ही दिए जा रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने बताया कि यह कटौती योजना की नीति के अनुसार की गई है और 7,74,148 महिलाओं को अब अंतर वाला अमाउंट दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी साफ किया कि 3 जुलाई 2024 के बाद इस प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, विपक्ष ने इस कदम की तीखी आलोचना भी की। विपक्ष का आरोप है कि यह फैसला महिलाओं के साथ गलत है। वहीं, सरकार का कहना है कि यह नीति के अनुसार लिया गया निर्णय है और किसी भी पात्र महिला को योजना से बाहर नहीं किया गया है।
सरकार ने दिसंबर 2024 में सभी लाभार्थियों की पात्रता की दोबारा जांच की घोषणा की थी। चारपहिया वाहन मालिकों और सालाना 2.5 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों को अयोग्य करार दिया गया। पहले योजना में 2.63 करोड़ लाभार्थी थे, लेकिन फरवरी और मार्च 2025 में केवल 2.46 करोड़ महिलाओं को ही पैसा भेजा गया। यानी करीब 17 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया।