Ladli Behna Yojana: महिलाओं के बैंक खाते में आए लाडली बहना योजना के 1500 रुपये, तुरंत चेक करें SMS

Ladli Behna Yojana: महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये आ गए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के बैंक खाते में लाडली बहना योजना की किश्त ट्रांसफर कर दी है। लाडली बहना योजना की 27वीं किश्त 1250 रुपये की थी लेकिन इस बार 250 रुपये एक्स्ट्रा रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर भी दिये गए हैं

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
Ladli Behna Yojana:महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये आ गए हैं।

Ladli Behna Yojana: महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये आ गए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के बैंक खाते में लाडली बहना योजना की किश्त ट्रांसफर कर दी है। लाडली बहना योजना की 27वीं किश्त 1250 रुपये की थी लेकिन इस बार 250 रुपये एक्स्ट्रा रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर भी दिये गए हैं। यानी, किश्त और राखी का शगुन एक साथ महिलाओं के बैंक ट्रांसफर किये गये हैं।

मध्यप्रदेश की महिलाओं का रक्षाबंधन बना खास

मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए रक्षाबंधन का त्योहार इस बार खास बन गया है। राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के तहत आज दोपहर यानी 7 अगस्त को 27वीं किश्त ट्रांसफर कर दी गई है। महिलाएं बैंक की तरफ से आए SMS और बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकती है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से इस योजना के पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं। इस मौके पर 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1,859 करोड़ रुपये से अधिक का अमाउंट ट्रांसफर किय गया है।

1250 रुपये की जगह मिले 1500 रुपये

हर महिला को 1250 रुपये की मंथली अमाउंट के साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी दिया गया है। यानी, कुल 1500 रुपये महिलाओं के बैंक खाते में आए हैं।


क्या है लाडली बहना योजना?

लाडली बहना योजना साल 2023 में शुरू की गई थी। इस योजना को शुरू करने के पीछे मध्यप्रदेश सरकार का मकसद महिलाओ को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है। ताकि, महिलाएं अपने स्वास्थय और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभा सके। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिये जाते हैं। सरकार ने इस योजना के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में अब तक 6198.88 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

लाडली बहना योजना कैसे चेक करें अपना नाम और पेमेंट स्टेटस

यदि आप भी इस योजना से जुड़ी हैं। आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी ले सकते हैं।

वेबसाइट खोलें और एप्लिकेशन और पेमेंट के स्टेटस पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आईडी डालें।

कैप्चा भरें और ओटीपी डालें।

मोबाइल पर आए OTP को डालें और अपनी जानकारी को स्क्रीन पर शेयर कर दें।

मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

पैसा ट्रांसफर होने के बाद महिलाओं को इसकी जानकारी SMS के माध्यम से दे दी जाती है।

पिता की फेल हो गई ड्राई क्लीन की दुकान, लेकिन बेटे ने AI में कमाए अरबों

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 07, 2025 6:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।