एलआईसी ने लैप्स्ड पॉलिसी चालू कराने के लिए एक खास स्कीम शुरू की है। इसे 'स्पेशल रिवाइवल कैम्पेन' नाम दिया गया है। यह स्कीम 18 अगस्त को शुरू हुई है। यह 17 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी बंद पड़ी है तो आप इस स्कीम के तहत उसे दोबारा चालू करा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके नियम और शर्तें क्या हैं।
कंपनी लेट फीस में दे रही रियायत
LIC इस खास स्कीम के तहत पॉलिसी दोबारा चालू कराने पर लेट फीस में 30 फीसदी रियायत दे रही है। हालांकि, इसके लिए 5,000 रुपये की लिमिट तय है। माइक्रो इंश्योरेंस प्लान के मामले में लेट फीस पर 100 फीसदी रियायत मिलेगी। समय पर प्रीमियम का पेमेंट नहीं करने पर पॉलिसी बंद हो जाती है। हालांकि, इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम पेमेंट के लिए 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं। अगर ग्रेस पीरियड में भी प्रीमियम का पेमेंट नहीं किया जाता है तो पॉलिसी लैप्स कर जाती है।
एलआईसी की ब्रांच में सुविधा उपलब्ध
अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी लैप्स्ड हो गई है तो इस स्कीम के तहत लेट पेमेंट फीस के साथ बकाया प्रीमियम देकर आप पॉलिसी दोबारा चालू करा सकते हैं। हालांकि, आपको बकाया प्रीमियम पर इंटरेस्ट चुकाना होगा। इसके लिए आप एलआईसी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। आप एलआईसी की ब्रांच भी जा सकते हैं। अगर किसी मेडिकल या स्पेशल रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है तो पॉलिसीहोल्डर को उसे उपलब्ध कराना होगा। उसका खर्च भी उसे ही उठाना होगा।
पहले बकाया प्रीमियम से 5 साल के अंदर रिवाइव कराना होगा
पॉलिसी के पहले बकाया प्रीमियम से 5 साल के अंदर पॉलिसी को रिवाइव कराया जा सकता है। दूसरा, उसी पॉलिसी को रिवाइव कराया जा सकता है, जिसका मैच्योरिटी पीरियड अभी पूरा नहीं हुआ है। एलआईसी ने कहा है कि अगर पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के वक्त अगल मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी तो उसमें किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस स्कीम का मकसद उन पॉलिसीहोल्डर्स की मदद करना है, जो किसी व्यक्तिगत या आर्थिक वजह से प्रीमियम नहीं चुका पाए।
कंपनी की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध
पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के नियम और शर्तों की जानकारी एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर भी उपलब्ध हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसकी पहुंच देश के दूर-दराज तक के इलाकों में है। कस्बों से लेकर छोटे शहरों तक में इसकी ब्रांचेज हैं। पॉलिसीहोल्डर्स इन ब्रांच के जरिए भी अपनी पॉलिसी दोबारा चालू करा सकते हैं।