Life Certificate: आज लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आखिरी दिन, पेंशनर्स जरूर निपटा लें अपना ये काम

Life Certificate: आज लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आखिरी दिन है। हर साल की तरह इस साल भी पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर 2024 तक जमा करना है। अगर आपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो आपकी पेंशन अटक सकती है

अपडेटेड Nov 30, 2024 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
Life Certificate: आज लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आखिरी दिन है।

Life Certificate: आज लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आखिरी दिन है। हर साल की तरह इस साल भी पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर 2024 तक जमा करना है। अगर आपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो आपकी पेंशन अटक सकती है। पेंशन आपको तब तक नहीं मिलेगी जब तक लाइफ सर्टफिकेट जमा नहीं करते। पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का जरूरी काम आज निपटा लें। वरना बाद में परेशानी आ सकती है।

पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई आसान ऑप्सन है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों शामिल हैं। यहां जानें कैसे जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट।

1. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से


पेंशनर्स इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। नवंबर 2020 से IPPB ने डाकिये के साथ डोरस्टेप सर्विस शुरू की थी, जिससे पेंशनर्स अपने घर बैठे यह सर्विस ले सकते हैं। इसके लिए पेंशनर्स को Google Play Store से Postinfo App डाउनलोड करना होगा और वहां से इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

2. जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन

पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) के जरिए भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड की जरूरत होगी। आधार नियामक UIDAI ने पहचान सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस की जानकारी दी है, जिसे पेंशनर्स आधार वेबसाइट से देख सकते हैं और अपनी पहचान वैरिफाई कर सकते हैं।

3. डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत

देश भर में 12 सरकारी बैंक 100 प्रमुख शहरों में डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देती हैं, जिसमें लाइफ सर्टिफिकेट भी शामिल है। इसके लिए पेंशनर्स मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल फ्री नंबर के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके बाद डोरस्टेप बैंकिंग एजेंट घर आकर लाइफ सर्टिफिकेट लेता है।

4. विदेश में रहने वाले पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन सर्विस

यदि पेंशनर विदेश में रह रहे हैं, तो उन्हें बैंक अधिकारी के साइन किये लाइफ सर्टिफिकेट की स्थिति में पर्सनल रूप से बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है। वे जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे उन्हें विदेश में रहते हुए भी पेंशन प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होती।

5. स्वयं जाकर जमा करें

पेंशनर्स चाहें तो पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटीज (PDA) के पास जाकर व्यक्तिगत रूप से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। अगर वे खुद उपस्थित नहीं हो सकते, तो किसी अधिकृत अधिकारी से हस्ताक्षर करवा कर भी प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। इन सुविधाओं के जरिए पेंशनर्स को आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी पेंशन बिना किसी परेशानी के मिल सके। पेंशनर्स को समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपने लाइफ सर्टिफिकेट समय पर जमा करना चाहिए। ताकि, बाद में वह किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 30, 2024 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।