LPG Price: बजट से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, दिल्ली, जयपुर, मुंबई में ये होगा नया दाम

LPG Price on 1 February 2025: बजट के सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी 2025 को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये तक की कटौती कर दी है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 7:34 AM
Story continues below Advertisement
LPG Price on 1 February 2025: बजट के सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है।

LPG Price on 1 February 2025: बजट के सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी 2025 को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये तक की कटौती कर दी है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं। आज शनिवार 1 फरवरी को बजट आने वाला है। बजट के दिन सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर लोगों को खुशखबरी दी है।

देश के बड़े शहरों में Llpg गैस सिलेंडर के दाम?

एलपीजी की नई दरें फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 7 रुपये घटकर 1797 रुपये हो गई है, जबकि कोलकाता में यह 1907 रुपये, मुंबई में 1749.5 रुपये और चेन्नई में 1959.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। जयपुर में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपये की कटौती हुई है, जिससे अब इसकी कीमत 1825 रुपये हो गई है।


घरेलू LPG सिलेंडर के दाम

घरेलू 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अगस्त 2024 के बाद से नहीं बदली है। फरवरी 2025 में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.5 रुपये और चेन्नई में 818.5 रुपये बनी हुई है।

बजट 2025 से क्या उम्मीदें?

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर ड्यूटी कम होने की उम्मीद इंडस्ट्री कर रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार एलपीजी और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों से जुड़ी कोई राहत देने की घोषणा कर सकती है। अब सबकी नजरें बजट 2025 पर हैं कि क्या सरकार गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ा सकती है।

पिछले बार बजट के दिन क्या रहा था दाम

2024 के बजट के दिन दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपये थी, जबकि 2023 में यह 1769 रुपये थी। 2022 के बजट के दौरान सिलेंडर की कीमत घटाई गई थी, जब दिल्ली में इसका दाम 1998.50 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो गया था।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2025 7:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।