रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा 250 का शगुन, जुलाई में किश्त से अलग मिलेगा ये पैसा

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकार 250 रुपये रक्षाबंधन के त्योहार के नाम पर शगुन देगी। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये का शगुन देने का ऐलान किया है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 8:28 PM
Story continues below Advertisement
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये का शगुन देने का ऐलान किया है।

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकार 250 रुपये रक्षाबंधन के त्योहार के नाम पर शगुन देगी। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये का शगुन देने का ऐलान किया है। यह अमाउंट 1,250 रुपये की मंथली किश्त के अतिरिक्त होगी, जो योजना के तहत दी जाती है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा जबलपुर जिले के बेलखेड़ा गांव में एक प्रोग्राम के दौरान की। यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है।

मिलेगा राखी का शगुन

मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की सहायता मिलती है। अब रक्षाबंधन के मौके पर अगले महीने 250 रुपये अतिरिक्त अमाउंट शगुन के रूप में दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1,551.44 करोड़ रुपये का अमाउंट जून महीने की किश्त के रूप में 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की। अधिकारियों के मुताबिक यह योजना शुरू होने के बाद से 25वीं किश्त है।


मुख्यमंत्री ने किये ये ऐलान

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बेलखेड़ा में एक सरकारी कॉलेज खोलने, राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्यालय परिसर और आवासीय क्वार्टर बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

SBI, HDFC और ICICI समेत देश के 6 बैंकों ने घटाया सेविंग अकाउंट पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 17, 2025 8:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।