Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकार 250 रुपये रक्षाबंधन के त्योहार के नाम पर शगुन देगी। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये का शगुन देने का ऐलान किया है। यह अमाउंट 1,250 रुपये की मंथली किश्त के अतिरिक्त होगी, जो योजना के तहत दी जाती है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा जबलपुर जिले के बेलखेड़ा गांव में एक प्रोग्राम के दौरान की। यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है।