भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC पर जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के पहले 15 मिनट के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद है कि टिकट केवल वास्तविक यात्री ही बुक कर सकें और बुकिंग व्यवस्था निष्पक्ष बनी रहे। इस नियम के तहत, जिन यात्रियों के IRCTC अकाउंट में आधार लिंक नहीं होगा, वे शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, हालांकि रेलवे के टिकट काउंटर पर बुकिंग प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी।